मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमख़ास खबरेंAnurag Dhanda: राज्यसभा चुनाव नामांकन में फर्जीवाड़ा का आरोप! केन्द्र की सत्तारुढ़...

Anurag Dhanda: राज्यसभा चुनाव नामांकन में फर्जीवाड़ा का आरोप! केन्द्र की सत्तारुढ़ दल पर आप नेता ने जमकर साधा निशाना

Date:

Related stories

Anurag Dhanda: पंजाब से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। सूबे में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान फर्जीवाड़ा होने का आरोप है। आप के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढ़ांडा ने नवनीत चतुर्वेदी नामक एक सख्स का जिक्र किया है। आरोप है कि चतुर्वेदी ने आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों के फर्जी हस्ताक्षर के साथ पंजाब राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।

पूरा मामला सामने आने के बाद नामांकन रद्द कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अनुराग ढ़ांडा ने इस मामले में केन्द्र की सत्तारुढ़ दल बीजेपी को निशाने पर लिया है। गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए अनुराग ढ़ांडा ने आरोपी नवनीत को बीजेपी द्वारा शरण देने की बात कही है। ये पूरा प्रकरण अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।

केन्द्र की सत्तारुढ़ दल पर जमकर बरसे आप नेता Anurag Dhanda

आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने राज्यसभा चुनाव के नामांकन में हुए फर्जीवाड़ा का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।

अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी करते हुए अनुराग ढ़ांडा लिखते हैं कि “नवनीत चतुर्वेदी नाम का एक फ्रॉड पंजाब के विधायकों के नक़ली दस्तख़त कर राज्यसभा का नामांकन भर आया। नामांकन रद्द हो गया, पुलिस ने FIR दर्ज कर ली। लेकिन आपको सुनकर हैरानी होगी कि पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने गई तो अमित शाह जी की चंडीगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं करने दिया, खुद SSP चंडीगढ़ मौक़े पर पहुँच कर उसे छुड़ा ले गयी। इस फ्रॉड को इस वक्त चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय में बीजेपी के इशारे पर शरण दी गई है।”

अनुराग ढ़ांडा आगे लिखते हैं कि “चंडीगढ़ का मेयर चुनाव याद आया? वो तो वोट चोरी थी, लेकिन अब तो बीजेपी राज्यसभा चुनाव की लूट तक पहुँच गयी है।”

जयपुर का रहने वाला है आरोपी नवनीत

पंजाब राज्यसभा चुनाव के लिए फर्जी नामांकन को अंजाम देने वाला आरोपी नवनीत चतुर्वेदी जयपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसने खुद को जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में प्रस्तुत करते हुए नामांकन दाखिल किया और फर्जी तरह के 10 आप विधायकों का हस्ताक्षर कराया। इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories