शुक्रवार, दिसम्बर 5, 2025
होमख़ास खबरेंAnurag Dhanda: 'नशा फैलाने वालों का पक्का इलाज..,' पूर्व मंत्री मजीठिया की...

Anurag Dhanda: ‘नशा फैलाने वालों का पक्का इलाज..,’ पूर्व मंत्री मजीठिया की जमानत याचिका रद्द होने पर आप नेता का तंज, जानें क्या कहा?

Date:

Related stories

Anurag Dhanda: सूबे को नशा मुक्त बनाने की दिशा में पंजाब सरकार सख्ती के साथ काम कर रही है। इसी क्रम में आए दिनों पुलिस की कार्रवाई देखने को मिलती है। पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ हुई कार्रवाई भी उसी का हिस्सा है। शराब कंपनी आकाश स्प्रीति, यूवी एंटरप्राइज और एडी एंटरप्राइजिज के जरिए पैसे के लेन-देन से जुड़े आरोप में मजीठिया की गिरफ्तारी हुई जिसके बाद आज कोर्ट की ओर से उन्हें झटका लगा है।

इसको लेकर आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने जोरदार तंज कसा है। अनुराग ढ़ांडा ने मजीठिया को निशाने पर लेते हुए कहा है कि पंजाब में नशा फैलाने वालों का भी पक्का इलाज किया जा रहा है। आप नेता की ये टिप्पणी पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा मजीठिया की जमानत याचिका से जुड़े आदेश के बाद सामने आई है।

पूर्व मंत्री मजीठिया की जमानत याचिका रद्द होने पर Anurag Dhanda का तंज

आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने पंजाब से जुड़े एक सियासी प्रकरण में तल्ख टिप्पणी कर सियासी पारा बढ़ा दिया है। यहां बात पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका रद्द होने से जुड़ी है।

अनुराग ढ़ांडा ने एक्स पोस्ट जारी कर लिखा है कि “पंजाब में नशा ही नहीं, नशा फैलाने वालों का भी पक्का इलाज किया जा रहा है।” आप नेता ने लाइव लॉ की उस पोस्ट को कोट करते हुए प्रतिक्रिया दी है जिसमें पूर्व मंत्री मजीठिया की जमानत याचिका खारिज होने का जिक्र है।

नशा के खिलाफ पंजाब सरकार की सख्ती

सूबे को नशा मुक्त बनाने में जुटी पंजाब सरकार तस्करों के खिलाफ सख्त है। इससे इतर नशा के कारोबार से जुड़े हर शख्स के खिलाफ सख्ती से से कार्रवाई हो रही है। बिक्रम सिंह मजीठिया का मामला भी ऐसा ही मिलता-जुलता है। आरोप है कि है कि शराब कंपनी आकाश स्प्रीति, यूवी एंटरप्राइज और एडी एंटरप्राइजिज के जरिए गुलाटी और मजीठिया के बीच पैसे के लेन-देन हुई थी। इसी मामले में विजिलेंस की टीम ने मजीठिया को गिरफ्तार किया है। मामले में मजीठिया की बेल से जुड़ी याचिका भी खारिज हो गई है जिसको लेकर अनुराग ढ़ांडा ने जोरदार तंज कसा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories