Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंपानी के मुद्दे पर एकजुट हुए सभी दल! सीएम Bhagwant Mann के...

पानी के मुद्दे पर एकजुट हुए सभी दल! सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व में मीटिंग कर बनाई रणनीति; विशेष सत्र को लेकर लिया ये फैसला

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पानी को लेकर पंजाब में सियासत का एक नया दौर देखने को मिला है। मान सरकार केन्द्र व हरियाणा की राज्य सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाकर प्रदर्शन को रफ्तार दे रही है। इसी कड़ी में आज पंजाब में सर्वदलीय बैठक आहुति की गई जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की है। सीएम मान के नेतृत्व में संपन्न हुए इस बैठक में सभी दलों ने पानी की लड़ाई साथ लड़ने की प्रतिबद्धता को दोहराया है। खास रणनीति साझा करते हुए सीएम Bhagwant Mann ने कहा है कि आगामी सोमवार को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र होगा जिस दौरान इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा होगी।

सीएम Bhagwant Mann ने सर्वदलीय बैठक का नेतृत्व कर बनाई खास रणनीति

मान सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि हरियाणा और केन्द्र के खिलाफ पानी को लेकर छिड़ी जंग का दौर जारी रहेगा। सीएम भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “पंजाब के पानी को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पंजाब की सभी पार्टियों ने केंद्र सरकार द्वारा BBMB के ज़रिए पंजाब के पानी को लूटने के इस फैसले का विरोध दर्ज करवाया है। हम सभी राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर पंजाब के पानी की रक्षा के लिए मिलकर संघर्ष करेंगे।”

विधानसभा सत्र और पंजाब सरकार की रणनीति पर अपना पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने कहा है कि “पंजाब के पानी के मुद्दे को लेकर सोमवार को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने बहुत समझदारी और शांतिपूर्ण तरीके से पंजाब के हकों के लिए अपने-अपने सुझाव पेश किए, जिन पर विधानसभा सत्र में खुलकर विचार चर्चा की जाएगी।”

पंजाब में पानी सप्लाई को लेकर क्यों छिड़ी है सियासी जंग?

पूरा मामला भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के एक फैसले से जुड़ा है। दरअसल, चढ़ते तापमान और गर्मी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बीबीएमबी से अतिरिक्त पानी छोड़ने की डिमांड कर दी। BBMB ने इसके लिए हामी भर दी और हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के लिए राजी हो गया। हालांकि, ये निर्णय मुख्यमंत्री Bhagwant Mann को खटक गया और उन्होंने इसे पंजाबवासियों के हक के साथ खिलवाड़ बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। सीएम भगवंत मान का कहना है कि हरियाणा सरकार भाखड़ा डैम से अपने हिस्से का पानी पहले ही ले चुकी है। ऐसे में अब अतिरिक्त पानी की आपूर्ति पंजाब के हक में नहीं होगी। ऐसा हुआ तो पंजाबवासियों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। यही वजह है कि समूचा पंजाब BBMB के इस फैसले का विरोध कर रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories