Home ख़ास खबरें Amritsar Jamnagar Expressway पश्चिमी इंडिया के लिए साबित हो सकता है वरदान,...

Amritsar Jamnagar Expressway पश्चिमी इंडिया के लिए साबित हो सकता है वरदान, बठिंडा, बीकानेर, जोधपुर समेत इन शहरों को होगा बंपर फायदा!

Amritsar Jamnagar Expressway: अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के जरिए देश के पश्चिमी हिस्से को काफी फायदा हो सकता है। इसमें बठिंडा, बीकानेर, जोधपुर समेत कई शहरों के नाम शामिल हैं।

0
Amritsar Jamnagar Expressway
Photo Credit: Google

Amritsar Jamnagar Expressway: देश में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे इन दिनों काफी चर्चा बटोरते हैं। उत्तर प्रदेश में कई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार किए जा रहे हैं। मगर एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात को भी आपस में कनेक्ट करेगा। माना जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी इंडिया के लिए वरदान साबित हो सकता है। कई रिपोर्ट्स की मानें, तो इस एक्सप्रेसवे को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर हरे-भरे पेड़-पोधों को लगाया जाएगा। साथ ही एक्सप्रेसवे पर सोलर सिस्टम लगाने की भी संभावना है।

Amritsar Jamnagar Expressway से सीधे कनेक्ट होंगे ये शहर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे की लंबाई तकरीबन 1260 किलोमीटर हो सकती है। इस एक्सप्रेसवे को 6 या 8 लेन के साथ तैयार करने की योजना है। यह एक्सप्रेसवे अमृतसर से शुरू होकर बठिंडा, जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, सिरसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, थराद, राधनपुर, सामखियाली, गांधीधाम और जामनगर पर जाकर समाप्त होगा।

ऐसे में इस एक्सप्रेसवे के जरिए पंजाब के निवासी बिना किसी परेशानी के गुजरात तक सुगमता के साथ सफर कर पाएंगे। इस एक्सप्रेसवे का सबसे ज्यादा हिस्सा राजस्थान में 917 किलोमीटर का होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे का लगभग 650 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान के थार रेगिस्तान से होकर निकलेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर तक सिर्फ रेत ही रेत नजर आएंगी। वर्तमान में अमृतसर से जामनगर तक का सफर लगभग 26 घंटे में पूरा होता है। मगर इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दोनों शहरों के बीच का टाइम 12 से 14 घंटे रहने की संभावना है।

अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे से इन शहरों में होगा आर्थिक विकास

अगर हालिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो बताया जा रहा है कि Amritsar Jamnagar Expressway के निर्माण में तकरीबन 80000 करोड़ रुपये का खर्चा आ सकता है। इसमें जमीन अधिग्रहण का खर्चा भी जोड़ा गया है। वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए बठिंडा, बीकानेर, जोधपुर समेत इन सभी शहरों में आर्थिक विकास के लिए नया रास्ता खुल सकता है।

दरअसल, पंजाब अपनी खेती और फसलों के लिए काफी मशहूर है। जबकि, राजस्थान के जोधपुर में मार्बल उद्योग काफी प्रचलित है। इसके अलावा गुजरात का जामनगर बांधनी कला, जरी की कढ़ाई और धातुकर्म के लिए भी लोकप्रिय है। साथ ही जामनगर में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की देश की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी स्थित है। ऐसे में इस एक्सप्रेसवे के जरिए तीनों ही राज्यों के लोगों को आर्थिक फायदों के साथ-साथ कई अन्य तरह के लाभ हो सकते हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे साल के आखिर तक बनकर तैयार हो सकता है। मगर अभी तक इसकी कोई भी ऑफिशियल सूचना नहीं है।

Exit mobile version