Home एजुकेशन & करिअर MP Board 10th 12th Result 2025: अब क्यों मई के पहले सप्ताह...

MP Board 10th 12th Result 2025: अब क्यों मई के पहले सप्ताह में जारी होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट? मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा…जानें ताजा जानकारी

MP Board 10th 12th Result 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों के लिए खुशखबरी यह है कि एमपीबीएसई द्वारा उत्तर प्रतियों का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की ड्राफ्टिंग प्रक्रिया भी पूरी होने की खबरें हैं। इसका मतलब यह है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है।

0
MP Board 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
MP Board 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

MP Board 10th 12th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड के नतीजों का 16.60 लाख छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। समय के साथ-साथ सोशल साइट्स पर प्रकाशित हो रही सूचनाओं से छात्रों की उम्मीदें भी बढ़ती जा रही हैं। लेकिन अभी तक मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से MP Board Result 2025 की घोषणा की तारीख और समय की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। जिसके चलते छात्रों में बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी सूचनाओं को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे मई 2025 के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है।

MP Board 10th 12th Result 2025: मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों के लिए खुशखबरी यह है कि एमपीबीएसई द्वारा उत्तर प्रतियों का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की ड्राफ्टिंग प्रक्रिया भी पूरी होने की खबरें हैं। इसका मतलब यह है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने MP Board 10th 12th Result 2025 की घोषणा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है।

इसके बाद अब यह कहना संभव है कि एमपीबीएसई किसी भी समय MP Board Result 2025 जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड पहले MPBSE 10th, 12th Result जारी करने की तारीख और समय की घोषणा करेगा और उसके बाद रिजल्ट जारी करेगा। एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

MP Board Result 2025 ताजा जानकारी

आपको बता दें कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 से जुड़ी ताजा जानकारी आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा डीएनपी इंडिया हिंदी की शिक्षा वेबसाइटों पर भी प्रकाशित की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे MP Board Result 2025 के लिए यहां नजर बनाए रखें। ताकि विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुंचती रहे।

मालूम हो कि इस साल MP Board 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। परीक्षा एक पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए एमपीबीएसई ने 25 फरवरी से 25 मार्च तक बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। आइए जानते हैं एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परीक्षा परिणाम खुद कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

MP Board 10th 12th Result 2025 कैसे चेक करें?

  • छात्र अपना एमपी बोर्ड रोल नंबर सबमिट करें।

  • अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।

  • MP Board Result 2025 का स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट लेकर रख लें।

ये भी पढ़ें: Sainik School Recruitment 2025: सैनिक स्कूल अमेठी में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Exit mobile version