Anurag Dhanda: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आप यानी आदमी पार्टी की सरकार लोगों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को ला रही है। इसके साथ ही पंजाब सीएम शिक्षा, स्वास्थ्य. रोजगार और खेल के सेक्टर में भी कई अहम कदम उठा रहे हैं। ऐसे में आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने मान सरकार की खेल के क्षेत्र में सभी अचीवमेंट्स की सूचना शेयर की है। साथ ही आप नेता ने बताया है कि पंजाब देश का पहला प्रदेश बनेगा, जहां गांव-गांव में शानदार स्टेडियम है।
Anurag Dhanda ने बताई पंजाब सरकार की खेल सेक्टर की उपलब्धियां
आप नेता अनुराग ढांडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘पंजाब बनेगा देश का पहला राज्य, जहां गांव गांव में शानदार स्टेडियम।’ इसके साथ ही आप नेता ने एक वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में बताया गया है, ‘अब पंजाब के गांव खेलेंगे, खेल से तंदुरुस्ती के रास्ते खोलेंगे। पंजाब के खिलाड़ियों को मॉर्डन सुविधाएं मिलेगी। पंजाब सरकार फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती और रेसिंग ट्रैक भी शामिल हैं।’
सीएम भगवंत मान ने 3000 से ज्यादा खेल मैदानों का नींव पत्थर रखा
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को बठिंडा के गांव कालझरानी में 3000 से ज्यादा खेल मैदानों का नींव पत्थर रखा। पंजाब सीएम ने अपने ट्वीट में कहा, ‘आज जिला बठिंडा के गांव कालझरानी में 3000 से ज्यादा खेल मैदानों का नींव पत्थर रखा। पंजाब के हर गांव में शानदार खेल का मैदान बनाया जाएगा। हम अपने बच्चों को बुरी आदतों से दूर रखने के लिए खेलों की ओर प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि पंजाब लगातार शीर्ष खिलाड़ी पैदा करता रहे।’
सीएम मान ने आगे कहा, ‘खेल हमारे अंदर अच्छी भावना और स्पोर्ट्समैनशिप पैदा करते हैं। खेल के मैदान में हम पूरे जोश और जुनून के साथ हारी हुई बाजी जीतना सीखते हैं। हम हर गांव में खेल मैदान बनाने का नेक प्रयास करके अपने बच्चों में खेलों की चिंगारी जगा रहे हैं।’