Anurag Dhanda: पंजाब की बदलती तस्वीर मान सरकार की कुशल नीतियों का परिणाम है। आलम ये है कि शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग समेत अन्य तमाम क्षेत्रों में सुविधाों का विस्तार हुआ है। इसको लेकर पंजाब सरकार की तारीफ भी होती है। आप नेता अनुराग ढ़ांडा भी कई मौकों पर पंजाब सरकार की नीतियों का जिक्र कर इन्हें दूसरे राज्यों के लिए मॉडल बता चुके हैं। अभी हाल ही जब पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया था, तब अनुराग ढ़ांडा ने हरियाणा में भी इस मॉडल को अपनाने की वकालत की थी। अनुराग ढ़ांडा इससे इतर की मौकों पर पंजाब की स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि जगत की बदलती तस्वीर को मॉडल के तौर पर प्रस्तुत कर चुके हैं।
पंजाब सरकार की नीतियों को दूसरों के लिए मॉडल बताते हैं Anurag Dhanda!
अतीत में जाएं तो पंजाब में बाढ़ से मची हाहाकार का जिक्र सामने आता है। उस दौरान किसानों का फसल बर्बाद हुआ था। मान सरकार ने इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए किसानों को प्रति एकड़ की दर से मुआवजा उपलब्ध कराया। आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने मान सरकार के इस नीति की तारीफ की और इसे दूसरों के लिए मॉडल बताया। अनुराग ढ़ांडा ने ऐसा कर हरियाणा के किसानों को भी मदद पहुंचाने की अपील की। इससे इतर भी कई मौकों पर पंजाब के बदलते शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग की तस्वीर देख अनुराग ढ़ांडा अन्य राज्यों के लिए मान सरकार की नीति को मॉडल बता चुके हैं।
कृषि से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं तक की कर चुके हैं तारीफ
आप नेता कई मौकों पर पंजाब में बदलती शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और उद्योग जगत का जिक्र कर तारीफ कर चुके हैं। अनुराग ढ़ांडा इसे सीएम भगवंत की प्रतिबद्धता और प्रयासों की देन बताते हैं। बात चाहें किसानों के मसले के त्वरित संज्ञान व निस्तारण से जुड़ी हो, या सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की। अनुराग ढ़ांडा कई मौकों पर सार्वजनिक मंच से मान सरकार की नीतियों की तारीफ कर चुके हैं।






