बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के तहत एक और ऐतिहासिक...

Bhagwant Mann: ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत एक और ऐतिहासिक शुरुआत, CM मान बोले-‘हर गांव और शहर के वार्डों में रक्षा समितियां बनाई जाएंगी’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार सूबे में नशे के खिलाफ एक बड़ा और खास अभियान चला रही है। ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए सीएम मान ने एक और बड़ी शुरुआत की है। सीएम मान ने सोमवार को लुधियाना से ऐलान किया कि पंजाब के हर गांव और शहर के वार्डों में रक्षा समितियां बनाई जाएंगी। सीएम मान की इस बड़ी घोषणा के साथ ही नशे के खिलाफ अभियान के अगले चरण की शुरुआत हो गई है।

Bhagwant Mann नशे का कारोबार चलाने वालों पर जमकर बरसे

पंजाब के लुधियाना में सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘नशे का कारोबार चलाने के लिए हाकिमों ने हमारे काबिल नौजवानों के हाथों में नशे के इंजेक्शन थमा कर नस्लकुशी की और रंगले पंजाब का रंग फीका कर दिया। लेकिन हम अपने नौजवानों को अच्छी शिक्षा और रोजगार देकर रंगले पंजाब का रंग वापिस ला रहे हैं।’

सीएम मान ने आगे कहा, ‘हमारी सरकार ने नौजवानों को रोजगार, तहसीलों में भ्रष्टाचार पर लगाम और नहरों का पानी किसानों के खेतों तक पहुँचाने जैसे जनहित के कार्य किए हैं। इन कार्यों को देखते हुए हर एक पंजाबी आम आदमी पार्टी का एक पारिवारिक सदस्य बनकर इससे जुड़ रहा है।’

भगवंत मान बोले- हम किसी भी नशे के सौदागर को बख्शेंगे नहीं

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने लुधियाना में कहा, ‘नशा तस्करों ने पंजाब की जवानी को बर्बाद करके अपने महलों में महफिलें सजाईं। दुख की बात है कि जो खुद को पंजाब का रक्षक कहते थे, उन्होंने ही नशा तस्करों का साथ दिया और लोगों को धोखे में रखा। हम किसी भी नशे के सौदागर को बख्शेंगे नहीं, चाहे वह कोई भी हो।’

सीएम मान ने कहा, ‘रंगले पंजाब के सपने के तहत हम पंजाब के सर्वांगीण विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। आम आदमी क्लीनिकों के लिए WhatsApp Chatbot की शुरुआत करके लोगों की सेहत की बेहतर देखभाल की जाएगी। आपकी सेहत का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories