Bhagwant Mann: पंजाब में नशे की समस्या को खत्म करने के लिए भगवंत मान सरकार अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता दिखा रही है। पंजाब की आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कड़ा एक्शन ले रही है। इसमें पंजाब पुलिस भी पूरी निष्ठा के साथ प्रदेश को नशा मुक्त करने में जुटी हुई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने अहम जानकारी शेयर की है। डीजीपी ने बताया है कि फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंकेज पर तेजी से कार्रवाई करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने विदेश में बैठे तस्करों से जुड़े एक ड्रग सप्लाई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
Bhagwant Mann सरकार नशे की समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध
पंजाब पुलिस के डीजीपी के मुताबिक, तीन ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया गया है और 4 किलो हेरोइन, मैगजीन के साथ 1 पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 3.90 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है। उन्होंने आगे कहा, ‘शुरुआती जांच में विदेश में बैठे हैंडलर लखविंदर सिंह बाबा लक्खा और जेल में बंद उसके साथी दया सिंह प्रीत सेखों, जो अभी सेंट्रल जेल में बंद है, से लिंक सामने आए हैं। PS SSOC, अमृतसर में NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पंजाब पुलिस पूरे पंजाब में ड्रग्स को खत्म करने और नार्को नेटवर्क को तोड़ने के लिए दृढ़ है।’
सीएम भगवंत मान के निर्देशों पर जारी है पुलिस का सख्त एक्शन
आप सरकार पूरे सूबे में नशे के खिलाफ अभियान जोरो-शोरो से चला रही है। इस अभियान के 288वें दिन पंजाब पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कई ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राज्य में फोकस्ड रेड, गहन तलाशी अभियान और लगातार जागरूकता पहलों के साथ ड्रग्स के खिलाफ अपनी अथक मुहिम जारी रखे हुए है। पंजाब पुलिस नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, भगवंत मान सरकार के निर्देशों के तहत पूरे सूबे में ड्रग तस्करों के अवैध निर्माण को भी ध्वस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।






