मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार की बड़ी जीत, मोहाली में सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट से पैदा...

Bhagwant Mann सरकार की बड़ी जीत, मोहाली में सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट से पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर; पंजाब के विकास में निभाएगा अहम भूमिका

Date:

Related stories

Punjab News:बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए मुआवजा राशि में बड़ा इजाफा

Punjab News: पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों को बड़ी...

Bhagwant Mann: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की सरकार कई विकास योजनाओं को लेकर आ रही है। ऐसे में पंजाब के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। भगवंत मान सरकार को एक बड़ी सफलता मिली है। ‘Punjab Kesari.in’ की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पंजाब के मोहाली में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही 3 अन्य सेमीकंडक्टर प्रोजेक्टों को भी अनुमति दे दी गई है। इन सभी सेमीकंडक्टर प्लांट पर कुल 4594 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

Bhagwant Mann सरकार युवाओं को देगी रोजगार के नए अवसर

पंजाब के मोहाली में सेमीकंडक्टर प्लांट लगने से पंजाब में रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे। ऐसे में भगवंत मान सरकार स्थानीय लोगों को राज्य के विकास में शामिल कर सकेगी। मोहाली में सेमीकंडक्टर प्लांट सूबे के विकास को नई रफ्तार दे सकता है। इसके साथ ही दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में पंजाब के साथ-साथ देश की भी स्थिति भी मजबूत होगी। मोहाली में सीडीआईएल प्लांट का सारा काम एक साउथ कोरियाई की कंपनी के साथ मिलकर किया जाएगा।

केंद्र सरकार के फैसले से भगवंत मान सरकार की बड़ी जीत

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बताया कि मोहाली में सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट के तहत हर साल लगभग 158 मिलियन यूनिट सेमीकंडक्टर तैयार होंगे। इनका इस्तेमाल डिफेंस, ऑटोमोबाइल, चिप्स, सोलर एनर्जी समेत कई अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि मोहाली में सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट से स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही छोटे और बड़े स्तर के निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। आने वाले सालों में भी पंजाब को इस तरह के अहम प्रोजेक्ट मिलते रहेंगे। इस तरह के प्रोजेक्टों से पंजाब की इकोनॉमी में तेजी और रोजगार के क्षेत्र में कई नए अवसर देखने को मिल सकते हैं। केंद्र सरकार के इस अहम निर्णय को मुख्यमंत्री Bhagwant Mann की बड़ी जीत माना जा रहा है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories