Bhagwant Mann: पंजाब की आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से अपराध और आतंकी मॉड्यूल पर कड़ा शिकंजा कसा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस लगातार आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान से संबंध रखने वाले व्यक्ति के पास से हथगोले बरामद किए हैं।
Bhagwant Mann सरकार आतंकी मॉड्यूल को बेअसर करने के लिए तत्पर
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने एक्स यानी ट्विटर पोस्ट पर लिखा, ‘अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आगे-पीछे के संबंधों पर तेज़ी से कार्रवाई करते हुए, तरनतारन निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ मिल्खा से 2 और हथगोले बरामद किए हैं। इस मामले में कुल बरामदगी 4 हथगोले हो गई है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी पाकिस्तान के आईएसआई संचालकों के सीधे संपर्क में था और उसने सीमा पार से यह खेप प्राप्त की थी।’
डीजीपी ने ट्वीट में आगे बताया, ‘अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और पूरे आतंकी नेटवर्क का पता लगाने और उसे ध्वस्त करने के लिए आगे की जाँच जारी है। पंजाब पुलिस आतंकी मॉड्यूल को बेअसर करने, संगठित अपराध पर अंकुश लगाने और राज्य भर में शांति एवं जन सुरक्षा बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।’
भगवंत मान सरकार संगठित अपराध के खिलाफ अपना रही सख्ती
मालूम हो कि पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश को नशे की समस्या से निजात दिलाने के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है। इस कड़ी में पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस टीम समय-समय पर संगठित अपराधों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर रही है। ताकि पंजाब में सभी निवासियों को एक सुरक्षित माहौल मिल सके। साथ ही मान सरकार के नशे के खिलाफ अभियान को तेजी के साथ सफल बनाया जा सके।