Bhagwant Mann: पंजाब में आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में नशे के खिलाफ बेहतर तरीके से जंग लड़ रही है। सीएम मान ने राज्य के पुलिस प्रमुख यानी डीजीपी को ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हुए हैं। इसी कड़ी में संगरूर में स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग के तहत बुलडोजर कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करों की संपत्ति को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
Bhagwant Mann सरकार को नशे के खिलाफ अभियान में मिली बड़ी सफलता
‘Punjab Kesari.in’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जालंधर में पुलिस ने लेडी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट के अनुसार, बिहार से जालंधर गांजा सप्लाई करने वाली लेडी गैंग को पकड़कर पुलिस ने पंजाब ड्र्ग्स मुक्त अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया है। इस मामले में पुलिस ने पकड़ी गई तीनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, जालंधर पुलिस ने पकड़ी गई तीनों महिलाओं के पास से कुल 10 किलो 27 27 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने बताया है कि इससे पहले भी ये तीनों महिलाएं पंजाब में ड्रग्स की सप्लाई कर चुकी हैं। पुलिस ने आगे बताया है कि फिलहाल इन तीनों को रिमांड पर लेकर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। इनके ड्रग्स नेटवर्क को भी ध्वस्त करने की योजना बनाई जा रही है।
भगवंत मान सरकार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ उठा रही सख्त कदम
मालूम हो कि सीएम Bhagwant Mann पंजाब को नशे से आजाद करने के प्रदेश में युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान चला रहे हैं। पंजाब से नशे को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस समय-समय पर ड्रग्स तस्करों को पकड़कर इस अभियान को आगे बढ़ा रही है। साथ ही स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस नशा तस्करों की संपत्ति को तबाह कर रही है। मान सरकार के इस एक्शन से पंजाब में ड्रग्स तस्करों के बीच खौफ का माहौल बनता जा रहा है। आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है कि पंजाब के युवाओं को नशे की ओर जाने से रोका जाए और राज्य के लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं। ऐसे में मान सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।