Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का पूरा प्रयास कर रही है। आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने सूबे के निवासियों के लिए एमएमएसवाए यानी ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ को हाल ही में शुरू किया है। इस योजना के तहत पंजाब के हर परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलता है। लाभार्थियों को सरकारी स्कीम का लाभ उठाने के लिए सेहत कार्ड बनवाना होगा। ऐसे में आप की पंजाब यूनिट ने इस योजना के तहत अहम जानकारी साझा की है।
Bhagwant Mann सरकार की ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ का लाभ बुजुर्ग के लिए बना लाइफ सेविंग
आप की पंजाब इकाई ने बताया है कि ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ के तहत 92 साल के एक बुजुर्ग की लाइफ सेविंग सर्जरी की गई। इस सर्जरी के लिए कोई भी शुल्क बुजुर्ग मरीज से नहीं लिया गया है। ऐसे में आप सरकार सभी जरूरतमंद परिवारों को बिना किसी भेदभाव के हेल्थकेयर प्रदान कर रही है। ऐसे में अगर आप पंजाब के नागरिक हैं,तो इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। सीएम भगवंत मान ने सभी नागरिकों को बेहतर हेल्थ सुविधाएं देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखाई है।
Mann Sarkar delivers healthcare without discrimination!
₹10 lakh cashless treatment for every Punjab family.Register today for your Sehat Card.#AAPKaSehatCard pic.twitter.com/qKWrtyvbPf
— AAP Punjab (@AAPPunjab) January 28, 2026
भगवंत मान सरकार 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कर रही प्रदान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भगवंत मान सरकार ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ के तहत राज्य के सभी परिवारों को साल का 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में दे रही है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको सिर्फ पंजाब का नागरिक होना जरूरी है। इसमें किसी भी आयु और इनकम की कोई सीमा नहीं है। मान सरकार इस स्कीम के तहत सभी सरकारी और चुनिंदा निजी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सेहत योजना’ का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। साथ ही इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए नागरिकों को अपने निकटतम पंजीकरण केंद्र पर जाना होगा। या फिर ऑनलाइन प्रक्रिया को सही तरीके से फॉलो करना होगा। सेहत योजना कार्ड बनने के बाद किसी भी अस्पताल में जाकर अपना कार्ड दिखाएं और कैशलैस उपचार की सुविधा का लाभ उठाएं।




