Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार ने छात्रों की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम,...

Bhagwant Mann सरकार ने छात्रों की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, निजी स्कूलों से मांगे बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट; जानें पूरी खबर

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने स्कूल के छात्रों की सेफ्टी के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मान सरकार ने निजी स्कूलों से बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा करने को कहा है।

Bhagwant Mann
Photo Credit: Google, Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब में इस वक्त बाढ़ की वजह से हालात काफी खराब हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब पंजाब में नदियों का जलस्तर घट रहा है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ राज्य के हर बाढ़ प्रभावित व्यक्ति को मदद पहुंचाने में जुटे हुए हैं। वहीं, सीएम मान प्रदेश के स्कूली छात्रों की सुरक्षा पर भी खास ध्यान दे रहे हैं। पंजाब में बाढ़ के बाद राज्य के सभी स्कूलों का हाल बेहाल है। ऐसे में मान सरकार ने निजी स्कूलों से बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा करने को कहा है।

Bhagwant Mann सरकार ने निजी स्कूलों को दिए खास निर्देश

‘Punjab Kesari.in’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम भगवंत मान के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक मुहिम शुरू की है। शिक्षा विभाग की नई मुहिम के तहत हर निजी स्कूल से बिल्डिंग सेफ्टी का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। ऐसे में मान सरकार ने एक बार फिर बता दिया है कि वह प्रदेश के स्कूली छात्रों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है।

मालूम हो कि इससे पहले भी मान सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कई सख्त कदम उठा चुकी है। मान सरकार पंजाब में कई स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू कर चुकी है। इसके साथ ही स्कूली छात्रों के लिए कई नई योजनाएं भी लाई गई हैं।

सीएम भगवंत मान ने PM Modi के दौरे से पहले दिया बड़ा बयान

उधर, सीएम Bhagwant Mann की तबीयत ठीक नहीं है। मगर फिर भी सीएम मान अस्पताल से राज्य में बाढ़ से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही पंजाब कैबिनेट मीटिंग की अगुवाई कर रहे हैं। सीएम मान ने इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। वहीं, पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा था, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कल पंजाब आ रहे हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है, वरना मैं स्वयं आकर उन्हें सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करवाता। मैं उम्मीद करता हूँ कि प्रधानमंत्री जी पंजाब और पंजाबियों को इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कोई अच्छा पैकेज या घोषणा करके जाएंगे।’

Exit mobile version