Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीबीएमबी पर बढ़ाया 500 करोड़ रुपये...

Bhagwant Mann: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीबीएमबी पर बढ़ाया 500 करोड़ रुपये का फाइनेंशियल बोझ, मान सरकार बोली- ‘हम पंजाब के लिए लड़ेंगे’

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार बीबीएमबी पर 500 करोड़ रुपये का फाइनेंशियल बोझ कम करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार से किसी भी स्तर पर लड़ सकती है।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Google

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार सूबे की प्रगति के लिए लगातार कार्य कर रही है। आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्वास्थ्य, एजुकेशन और रोजगार में कई अहम कदम उठाए हैं। साथ ही राज्य से ड्रग्स की समस्या को खत्म करने के लिए खास अभियान चलाया है। वहीं, मान सरकार ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। आप सरकार ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने बीबीएमबी यानी भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड पर आर्थिक बोझ बढ़ाने का आरोप लगाया है।

Bhagwant Mann सरकार पंजाब के लिए कांग्रेस से लड़ेगी

आप की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को पंजाब विरोधी बताया। साथ ही कहा, ‘हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने बीबीएमबी पर 500 करोड़ रुपये का फाइनेंशियल बोझ बढ़ाया। इस बेवजह के फाइनेंशियल बोझ का पंजाब पर भी आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसे खत्म करवाने के लिए हमें जिस भी लेवल पर लड़ना होगा, हम पंजाब के लिए लड़ेंगे।’

भगवंत मान सरकार ने एसजीपीसी प्रेसिडेंट पर बोला हमला

उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन अपनी आधिकारिक एक्स पोस्ट में कहा, ‘श्री अकाल तख्त साहिब जी से मिला आदेश मेरे माथे पर है। एक विनम्र सिख के तौर पर मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं, मैं नंगे पैर हाजिर होऊंगा। यह विनम्र व्यक्ति 15 जनवरी के लिए माफी चाहता है, क्योंकि देश के माननीय राष्ट्रपति गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर साहिब में कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आ रहे हैं। वह उस दिन के लिए माफी मांगता है, क्योंकि मेरे लिए सबसे ऊपर श्री अकाल तख्त साहिब जी हैं और उस पवित्र तख्त साहिब से मिला आदेश मेरे माथे पर है, था, और हमेशा रहेगा।’

वहीं, आप की पंजाब यूनिट ने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा, ‘झूठ पर आधारित बयान और हथकंडे कब तक चलते रहेंगे? 328 सरूपों के गायब होने के अलावा गुरु की गोलक लूटने समेत और भी कई पाप हैं। एसजीपीसी प्रेसिडेंट के एक के बाद एक बयान असली और कड़वी सच्चाई को ज्यादा देर तक छिपा नहीं पाएंगे और यह कड़वी सच्चाई कई ‘बड़े लोगों’ को बेनकाब कर देगी।’

Exit mobile version