सोमवार, अक्टूबर 20, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: दिवाली पर मान सरकार ने बढ़ाई चौकसी! चंडीगढ़, अमृतसर समेत...

Bhagwant Mann: दिवाली पर मान सरकार ने बढ़ाई चौकसी! चंडीगढ़, अमृतसर समेत कई इलाकों में अलर्ट पर पुलिस और स्वास्थ्य महकमा

Date:

Related stories

Punjab News:पीसीएस अधिकारी एसोसिएशन “मिशन चढ़दी कला” में 2.51 लाख रुपये का योगदान देगा

Punjab News: पंजाब पीसीएस अधिकारी एसोसिएशन ने रविवार को...

Bhagwant Mann: पंजाब सरकार दिवाली पर्व को लेकर अलर्ट हो गई है। सूबे के विभिन्न हिस्सों में पुलिस के जवानों की गश्ती तेज है। कोशिश है कि प्रकाश पर्व के हर्ष में किसी भी तरह का विघ्न ना पड़े। इसी क्रम में राजधानी चंडीगढ़ से लेकर अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, मोगा, तरनतारन तक पुलिस और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है।

इससे इतर पुलिस कंट्रोल रूम में भी चौकसी बढ़ गई है और आपात संपर्क सूत्र 24 घंटा एक्टिव रखने के आदेश जारी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी इमरजेंसी सेवाएं मुस्तैद रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

चंडीगढ़, अमृतसर समेत कई इलाकों में अलर्ट पर पुलिस और स्वास्थ्य महकमा

पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। सीएम मान के निर्देशानुसार सभी विभाग किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। हजारों पुलिस के जवान चंडीगढ़ से लेकर जालंधर, अमृतर, मोगा, गुरुदासपुर, बठिंडा समेत अन्य इलाकों में गश्त कर रहे हैं। इस दौरान लोगों से ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की जा रही है।

वहीं सूबे के सभी राजकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं। 24 घंटे आपात सेवाओं को मुस्तैद रखने का निर्देश जारी हुआ है। दिवाली की रात यदि किसी को कोई दिक्कत आ जाए, तो शख्स अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर आपात चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकता है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी अलर्ट मोड पर है, ताकि आग लगने की किसी भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

सीएम Bhagwant Mann ने दी प्रकाश पर्व की बधाई

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी प्रदेशवासियों के साथ देशवासियों को भी प्रकाश पर्व दिवाली की बधाई दी है। सीएम मान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए सभी देशवासियों के नाम संदेश जारी किया है। दिवाली के खास अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य लाभ, समृद्धता आदि की प्रार्थना की है। इस दौरान पंजाब सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार हर परिस्थिति में प्रदेशवासियों के साथ है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories