Bhagwant Mann: तस्करों को लगातार निपटाने में जुटी भगवंत मान सरकार ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत मान सरकार एक बार फिर अपनी सक्रियता को रफ्तार दे रही है। युद्ध नशे विरुद्ध के 108वें दिन भी पूरे पंजाब से 100 से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पंजाब को नशा मुक्त बनाने में जुटी Bhagwant Mann सरकार की ये कार्रवाई अब सुर्खियों का विषय बनी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मुहिम के 108वें दिन पुलिस ने 499 जगहों पर छापेमारी कर 128 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी का स्पष्ट रुख है कि यदि तस्कर नहीं सुधरे, तो कार्रवाई का दौर जारी रहेगा और उनकी कमर तोड़ी जाती रहेगी।
नशा मुक्त अभियान को लगातार रफ्तार दे रही Bhagwant Mann सरकार!
ये जगजाहिर है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्राथमिकता सूबे को नशा मुक्त बनाना है। इसके लिए मुख्यमंत्री खुद फ्रंटफुट से मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी क्रम में युद्ध नशे विरुद्ध को रफ्तार दी जा रही है। मुहिम के 108वें दिन हुई कार्रवाई की बात करें तो पुलिस ने 499 जगहों पर छापेमारी करते हुए 128 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान थानों में 81 एफआईआर दर्ज हुए हैं जिनके आधार पर जांच की जा रही है। Bhagwant Mann सरकार की ओर से जारी जब्ती में पुलिस ने तस्करों के पास से 108वें दिन 10.8 किलोग्राम हेरोइन और 2.40 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत 108 दिनों में कुल 17897 ड्रग तस्कर गिरफ्तार हुए हैं।
तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा कार्रवाई का दौर!
इसका आश्वासन खुद मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने दिया है। सीएम मान ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक पंजाब नशा मुक्त नहीं घोषित हो जाता, तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने फ्रंटफुट से मोर्चा संभालते हुए स्पष्ट किया है कि पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें और तस्करों को बेनकाब कर पंजाब के युवाओं को बर्बाद होने से बचाएं।