Bhagwant Mann: पंजाब सरकार की सख्त नीतियों के कारण आज सूबे से तस्करों की छुट्टी हो रही है। तस्कर या तो मैदान छोड़कर भाग रहे हैं, या फिर पंजाब पुलिस के हाथों पकड़े जा रहे हैं। ये सब कुछ संभव हो पाया है कि भगवंत मान सरकार की मुहिम युद्ध नशा विरुद्ध की बदौलत। दरअसल, इस खास मुहिम के साथ मान सरकार तस्करों को घुटना टेकने पर मजबूर कर रही है। युद्ध नशे दी विरुद्ध के 107वें दिन भी Bhagwant Mann सरकार ने तस्करों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की है। इस दौरान 107वें दिन 479 जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 102 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और 76 एफआईआर दर्ज हुआ है। पंजाब सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सूबे से नशीले पदार्थ के खेप जब तक खत्म नहीं हो जाते, तब कार्रवाई का दौर जारी रहेगा।
सीएम Bhagwant Mann की सरकारी नीतियों ने तस्करों को घुटना टेकने पर किया मजबूर!
युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत 107वें दिन पंजाब पुलिस द्वारा तस्करों पर जमकर कार्रवाई की गई है। भगवंत मान सरकार की नीतियों ने तस्करों को घुटना टेकने पर मजबूर कर दिया है। स्थिति ये है कि 107वें दिन पुलिस द्वारा 479 जगहों पर छापेमारी कर 102 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 688 ग्राम हेरोइन, 105 किलोग्राम पोस्ता भूसी, 2164 नशीली गोलियाँ और 26910 रुपए की ड्रग मनी जब्त की है। Bhagwant Mann सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत अब तक कुल 107 दिनों में 17749 ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। सीएम भगवंत मान का स्पष्ट संदेश है कि यदि तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो कार्रवाई का ये दौर जारी रहेगा।
तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा कार्रवाई का दौर!
सरकार का रुख एकदम स्पष्ट है। बगैर किसी लाग पेट के मुख्यमंत्री भगवंत मान कई दफा अपनी मनोदशा लोगों को वाकिफ करा चुके हैं। मान सरकार का कहना है कि जब तक पंजाब ड्रग मुक्त घोषित नहीं हो जाता। तब तक कार्रवाई का दौर जारी रहेगा। ऐसे में ये स्पष्ट है कि या तो तस्कर अपने कुकृत्यों को छोड़ कुछ कायदे का काम-धंधा शुरू करें। या फिर Bhagwant Mann सरकार की नीतियों के आगे घुटने टेकें और कार्रवाई का सामना करें।