Bhagwant Mann: तस्करों पर लगातार नकेल कसने का काम जारी है। इसी क्रम में भगवंत मान सरकार ने सख्ती के साथ 237वें दिन भी ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ अभियान को गति दी है। पंजाब पुलिस द्वारा सीएम मान के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत 237वें दिन कुल 94 तस्करों की गिरफ्तारी हुई। ये तस्कर सूबे के अलग-अलग हिस्सों में नशीले पदार्थ की तस्करी करते पकड़े गए हैं। इतना ही नहीं, पंजाब पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन, भुक्की और नशीली गोलियां भी बरामद की हैं। प्रशासन का दावा है कि जब तक पंजाब को नशा मुक्त राज्य नहीं घोषित कर लिया जाता, तब तक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी रहेगा।
तस्करों के खिलाफ Bhagwant Mann सरकार की कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने सूबे को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में युद्ध नशा विरुद्ध अभियान के 237वें दिन पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में कुल 298 जगहों पर छापेमारी हुई। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 94 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए तस्करों के पास से पुलिस को 197 ग्राम हेरोइन, 40 किलो भुक्की, 1029 नशीली गोलियां और 12800 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। इस पूरे मामले 73 एफआईआर दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच हो रही है।
पंजाब को नशा मुक्त राज्य घोषित करना लक्ष्य
भगवंत मान सरकार का एकमात्र लक्ष्य सूबे को नशा मुक्त राज्य घोषित करना है। इसी क्रम में आज 237वें दिन भी युद्ध नशा विरुद्ध अभियान जोरों से चला है। पुलिस विभाग की टीम राज्यव्यापी छापेमारी, तलाशी अभियान और जागरूकता अभियान चलाकर सूबे को नशा मुक्त घोषित करने की दिशा में काम कर रही है। पंजाब पुलिस का स्पष्ट रूप से कहना है कि जब तक प्रदेश को नशा मुक्त नहीं घोषित कर लिया जाता, तब तक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी रहेगा।
