---Advertisement---

Bhagwant Mann सरकार ने तस्करों के खिलाफ बढ़ाई सख्ती! एसएसओसी अमृतसर की पकड़ में आए 4 गुर्गे, भारी संख्या में असलहा बरामद

सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली आप सरकार ने तस्करों के खिलाफ अपनी सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में पंजाब पुलिस की एसएसओसी अमृतसर यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बॉर्डर पार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

By: Gaurav Dixit

On: बुधवार, अक्टूबर 22, 2025 3:41 अपराह्न

Bhagwant Mann
Follow Us
---Advertisement---

Bhagwant Mann: पंजाब सरकार तस्करों के खिलाफ लगातार सख्ती से कार्रवाई में जुटी है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार कार्यरत पंजाब पुलिस की अलग-अलग यूनिट इस क्रम में गश्त पर है। इसी दौरान तमाम तस्कर पकड़े जा रहे हैं। एसएसओसी अमृतसर ने भी इसी कड़ी में बॉर्डर पार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।

पंजाब पुलिस के एसएसओसी अमृतसर यूनिट द्वारा की गई इस कार्रवाई में 4 गुर्गे भी गिरफ्तार हुए हैं जिनके पास से भारी संख्या में अवैध असलहा बरामद होने की खबर है। डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर इस कार्रवाई से जुड़े डिटेल साझा किए गए हैं जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।

एसएसओसी अमृतसर ने किया तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़

पंजाब की राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ यूनिट द्वारा एक तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है।

डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक एसएसओसी अमृतसर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें जुगराज सिंह, कुलबीर सिंह उर्फ ​​नन्नू, अर्शदीप सिंह और नछत्तर सिंह जैसे शातिर तस्कर शामिल हैं। तस्करों के पास से एसएसओसी को 30 बोर की 4 अत्याधुनिक पिस्तौलें और भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं।

पुलिस यूनिट का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तानी तस्कर के निर्देश पर काम कर रहे थे और पंजाब में सीमा पार से हथियारों की आवाजाही की योजना बना रहे थे। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना SSOC अमृतसर में एकप्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

तस्करों के खिलाफ सख्त हुई Bhagwant Mann सरकार

गौरतलब है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार तस्करों की नकेल कसती नजर आती है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए मान सरकार ने अपनी सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में बॉर्डर से सटे इलाकों में गश्त का दौर जारी है। साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है, ताकि तस्करों की योजना पर पानी फेरा जा सके।

एसएसओसी अमृतसर द्वारा की गई कार्रवाई इसी सख्ती का परिणाम है। सीएम मान के निर्देशों पर काम कर रही पंजाब पुलिस का साफ कहना है कि सूबे को नशा और तस्करी मुक्त बनाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। ऐसे में यदि अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं, तो उन्हें सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Donald Trump

जनवरी 22, 2026

Rashifal 22 January 2026

जनवरी 21, 2026

Fog Alert 22 Jan 2026

जनवरी 21, 2026

Anurag Dhanda

जनवरी 21, 2026

ICC T20 World Cup 2026

जनवरी 21, 2026

BMC Mayor Row

जनवरी 21, 2026