गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार ने कसी कमर! गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत...

Bhagwant Mann सरकार ने कसी कमर! गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ के लिए जोरों पर तैयारियां, जानें पूरा ब्योरा

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब वासियों के लिए नवंबर का महीना बेहद खास होने वाला है। दरअसल, नवंबर माह में गुरु तेग बहादुर सिंह जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ मनाई जाएगी। इस दौरान पंजाब के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरह के जलसे, सांस्कृतिक कार्यक्रम व यात्राएं आयोजित की जाएंगी। इस खास आयोजन के लिए भगवंत मान सरकार ने कमर कस ली है।

मान सरकार की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को भव्य बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार में शामिल मंत्रीगण विभिन्न राज्यों का दौरा कर मेहमानों को इस खास आयोजन में शरीक होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इससे इतर अफसरों की टोली राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़कों की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था समेत अन्य सभी जरूरी चीजों का ख्याल रख रही है।

गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ के लिए जोरों पर तैयारियां

सरकार में शामिल तमाम मंत्री व आप नेता गुरु तेग बहादुर की 350वीं वर्षगांठ को भव्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह और बरिंदर गोयल ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कार्यक्रमों में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। जानकारी के मुताबिक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण पत्र दिया जाएगा। पंजाब सरकार की कोशिश है कि सूबे की ऐतिहासिक संस्कृति और विरासत की लौ दूर-दूर तक प्रकाश फैलाए।

सीएम Bhagwant Mann ने फ्रंटफुट से संभाला मोर्चा

मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद फ्रंटफुट से मोर्चा संभाले हुए प्रत्येक आयोजन की समीक्षा कर रहे हैं।आला अफसरों के साथ लगातार बैठक कर सीएम मान कार्यक्रमों की दशा-दिशा तय करने और आवश्यक निर्देश देने का काम कर रहे हैं। सीएम मान ने साफ तौर पर कहा है कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था। उनका बलिदान लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत्र है। अत: गुरु साहिब की अनुयायियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और शहादत वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों को भव्यता देकर सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाए।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories