Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार के बड़े ऐलान से किसानों की बल्ले-बल्ले! जानें गन्ने...

Bhagwant Mann सरकार के बड़े ऐलान से किसानों की बल्ले-बल्ले! जानें गन्ने की कीमत में हुई बढ़ोतरी से कैसे होगा लाभ?

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: गन्ना कटाई का सीजन शुरू हो गया है। इसके साथ ही पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। भगवंत मान सरकार के इस ऐलान के बाद किसानों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल, ‘मान सरकार’ ने गन्ने की कीमत में प्रति क्विंटल के हिसाब से 10 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस फैसले के बाद पंजाब के गन्ना किसानों को पूरे देश में गन्ना (प्रति क्विंटल) की सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी। पंजाब सरकार का दावा है कि गन्ने की कीमत में हुए बढ़ोतरी के बाद किसानों को अतिरिक्त लाभ हो सकेगा।

Bhagwant Mann सरकार गन्ना किसानों को दिया बड़ा सौगात!

पंजाब के गन्ना किसानों को भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी गई है। इसके तहत अब गन्ने की एमएसपी10 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ाकर 401 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मान सरकार का ये तोहफा गन्ना किसानों के लिए बेहद खास है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पंजाब में पिछले वर्ष (दिसंबर) ही गन्ना की कीमत 11 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ाई गई थी। पंजाब सरकार के इस ऐलान से गन्ना किसानों को भारी-भरकम लाभ होगा।

गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

गन्ना की कीमत में 10 रुपये प्रति क्विंटल (Sugarcane Price Hike) की दर से हुई बढ़ोतरी के बाद किसानों में खुशी की लहर है। कहा जा रहा है कि मान सरकार के इस कदम से किसानों को प्रति ट्राला या ट्रक भर गन्ना बेचने पर पहले की तुलना में हजारों रुपये की अतिरिक्त बचत हो सकेगी। इस कदम से किसान आर्थिक रूप से और मजबूत हो सकेंगे। आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ ही गन्ना किसान अतिरिक्त धनराशि का इस्तेमाल खेती-बाड़ी के अन्य कार्यों में कर अतिरिक्त फसल उत्पादन कर सकेंगे।

पंजाब में 62 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन होने की उम्मीद

देश के कृषि प्रधान राज्यों की बात जब भी आएगी पंजाब उस श्रेणी में अग्रणी भूमिका में नजर आएगा। दरअसल, पंजाब में धान, गेहूं और मक्के के साथ गन्ने का उत्पादन भी भरपूर मात्रा में होता है। पंजाब में लाखों क्विंटल टन चीनी का उत्पादन हर वर्ष होता जिसे अन्य राज्यों या देशों में भेजा जाता है। यही वजह है कि राज्य के लोग गन्ने की फसल पर अतिरिक्त जोर देते हैं। आसार जताए जा रहे हैं कि अबकी बार पंजाब में लगभग 62 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन हो सकता है। यदि चीनी उत्पादन की ये मात्रा उम्मीद के मुताबिक रही तो किसानों की खूब बल्ले-बल्ले होगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories