Sunday, May 18, 2025
Homeदेश & राज्यपंजाबBhagwant Mann: Arvind Kejriwal के साथ नशा मुक्ति यात्रा पर CM मान...

Bhagwant Mann: Arvind Kejriwal के साथ नशा मुक्ति यात्रा पर CM मान बोले- ‘नशामुक्त हो रहे ये गांव अन्य गांवों के लिए प्रेरणा बन रहे’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान को लेकर चर्चा में बनी हुई है। पंजाब के मुख्य्मंत्री भगवंत मान ने शनिवार को होशियारपुर के गांव जलालपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम मान के साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Arvind Kejriwal भी मौजूद रहे। सीएम मान ने सूबे के युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि नशा छोड़ चुके युवा अन्य युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।

Bhagwant Mann बोले- ‘वे बाकी नशा करने वालों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं’

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘गांव जलालपुर, जिला होशियारपुर के निवासियों ने गांव को नशा मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया था। गांव के जिन युवाओं ने नशा छोड़ दिया है, वे बाकी नशा करने वालों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। वे युवाओं को नशा छोड़ने में मदद कर रहे हैं। अगर अभी भी कोई नशे का आदी है, तो हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। आपके सहयोग से हम पंजाब को फिर से गिद्दा, भंगड़ा, कबड्डी, कर्नल और जनरल वाला पंजाब बनाएंगे।’

पार्टी की तरफ से बताया गया है कि नशे का अंत, विकास की नई लहर, मुख्यमंत्री होशियारपुर जिले के जलालपुर गांव में ‘नशा मुक्ति मार्च’ की शुरुआत करने पहुंचे भगवंत मान। उन्होंने गांव को नशा मुक्त घोषित करने के लिए सभी निवासियों को बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए हर विकास कार्य के लिए पूर्ण सहयोग का वादा किया। उन्होंने कहा कि नशामुक्त हो रहे ये गांव अन्य गांवों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।

भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ

सीएम मान ने होशियारपुर में कहा, ‘पिछली सरकारों को पानी की कीमत नहीं पता थी। हम जैसे आम लोगों से पूछिए कि पानी की एक-एक बूंद कितनी कीमती है। पंजाब के इस पानी को बचाने के लिए हमें 3 बार नंगल जाना पड़ा क्योंकि पंजाब पानी पर किसी भी तरह का दबाव बर्दाश्त नहीं करेगा। हम अपने अधिकारों और अपने पानी के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे।’ वहीं, इससे पहले सीएम Bhagwant Mann और AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत नशा मुक्ति यात्रा का शुभारंभ ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों को शपथ दिलाकर व 5-5 लाख रुपये के चेक देकर किया गया। कई गांवों में पांच-पांच लाख रुपये के चेक भी वितरित किये गये।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories