Bhagwant Mann: पंजाब में काफी लंबे अरसे से नशे की समस्या बनी हुई है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सूबे से नशे की दिक्कत को खत्म करने की दिशा में लगातार बड़े-बड़े कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में मान सरकार ने पंजाब के युवाओं को नशे से बचाने के लिए अहम फैसला लिया है। ‘आप’ यानी आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर मान सरकार के खास कदम की जानकारी शेयर की है।
Bhagwant Mann सरकार नशे के खिलाफ उठा रही बड़ा कदम
‘AAP’ की पंजाब इकाई ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया, ‘नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत हम पंजाब के विभिन्न जिलों से नशा पीड़ितों के आंकड़े प्राप्त कर रहे हैं, जिसके आधार पर हम विशेषज्ञों की भर्ती भी कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, हम पंजाब-स्तरीय अनुसंधान इकाई और प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में सर्किल इकाइयां स्थापित कर रहे हैं, ताकि आंकड़े एकत्र किए जा सकें और यह अध्ययन किया जा सके कि नशे के प्रभाव में इस्तेमाल की जाने वाली कौन सी दवा या औषधि/रसायन हानिकारक है। भगवंत मान सरकार के इस कदम को पंजाब को नशे से छुटकारा दिलाने में काफी अहम माना जा रहा है।
भगवंत मान सरकार के इस निर्णय से खत्म हो सकती है नशे की समस्या
इसके साथ ही ‘AAP’ की पंजाब इकाई ने एक अन्य एक्स पोस्ट में बताया, ‘मान सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध के तहत स्वास्थ्य, प्रशासन, शिक्षा, खेल और स्थानीय निकाय विभागों के बीच तालमेल बढ़ाने का काम कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने डॉक्टरों के लिए नवीनतम तकनीकों पर एक प्रशिक्षण सत्र में भाग लेते हुए आशा व्यक्त की कि सरकार और जनता के बीच आपसी सहयोग से नशे की समस्या का ठोस समाधान निकालने में सफलता मिलेगी।
मालूम हो कि सीएम Bhagwant Mann पंजाब से नशे को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए कई बड़े कदम उठा रहे हैं। यही वजह है कि सीएम मान ने प्रदेश की पुलिस को ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्ती के साथ पेश आने के निर्देश दिए हैं।