रविवार, अक्टूबर 26, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब सीएम ने तरनतारन उपचुनाव में आप उम्मीदवार के लिए...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने तरनतारन उपचुनाव में आप उम्मीदवार के लिए किया चुनावी प्रचार, रोड शो के दौरान लोगों ने दिखाया उत्साह और प्यार; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को एक रोड शो किया। दरअसल, सीएम मान ने तरनतारन विधानसभा से आप यानी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में विभिन्न गांवों में रोड शो किया और लोगों से आप प्रत्याक्षी को वोट देने की अपील की। इस दौरान सीएम मान के साथ मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। पार्टी को उम्मीद है कि तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में लोगों का उत्साह और प्यार मिलेगा और आप की जीत होगी।

Bhagwant Mann ने आप उम्मीदवार के मांगे लोगों से वोट

आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब सीएम भगवंत मान ने तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के बाला चक गांव और गोहलवार गांव समेत कई क्षेत्रों में जाकर आप उम्मीदवार के लिए वोट मांगा। इस दौरान सीएम मान ने कहा, ‘हर गांव में लोगों का उत्साह और जुनून इस बात का प्रमाण है कि निर्वाचन क्षेत्र के निवासियों ने मन बना लिया है और एक बार फिर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को ही सेवा का अवसर देंगे।’

मालूम हो कि सीएम मान ने कुछ दिनों पहले ही तरनतारन में एक सभा में घोषणा की थी कि संधू उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। सीएम मान ने कहा, ‘वह (संधू) आपकी पसंद हैं।’ सीएम मान ने आगे कहा, “तरनतारन उपचुनाव के लिए इलाके के ईमानदार और लोगों की पसंद हरमीत संधू को उम्मीदवार घोषित किया। आप हरमीत संधू को जिताकर विधानसभा भेजिए, हम क्षेत्र के विकास कार्यों की रफ्तार दोगुनी कर देंगे।’

भगवंत मान ने किया था तरनतारन से आप उम्मीदवार का ऐलान

आपकी जानकारी में बढ़ोतरी के लिए बता दें कि जून में आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद तरनतारन सीट खाली हुई थी। ऐसे में पंजाब सीएम भगवंत मान ने तरनतारन सीट से तीन बार विधायक रह चुके हरमीत संधू को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। वह 2002 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे। इसके पहले 2007 और 2012 में वह शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर निर्वाचित हुए थे और उन्होंने 2017 और 2022 में चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गये थे। वह जुलाई में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories