Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: पंजाब CM लाखों पेंशनधारकों को दे सकते हैं बड़ी राहत,...

Bhagwant Mann: पंजाब CM लाखों पेंशनधारकों को दे सकते हैं बड़ी राहत, सरकारी दफ्तरों में नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर; जानें पूरी खबर

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जल्द ही पंजाब के लाखों पेंशनधारकों को बड़ी राहत दे सकते हैं। सरकार के इस कदम से पेंशनरों को सरकारी दफ्तरों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।

Bhagwant Mann
Photo Credit: Google, Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य के विकास के लिए कई योजनाओं को चला रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिनों शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अहम कदम उठाए हैं। ऐसे में एक खास जानकारी सामने आई है। भगवंत मान सरकार पंजाब के पेंशनधारकों को जल्द ही बड़ी राहत प्रदान कर सकते हैं। ‘Punjab Kesari.in’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भगवंत मान सरकार राज्य के पेंशनधारकों के लिए एक नई सुविधा लाने वाली है।

Bhagwant Mann सरकार के इस कदम से पेंशनधारकों को मिलेगी बड़ी राहत

‘Punjab Kesari.in’ की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पेंशनधारकों और रिटायरमेंट की डेट के करीब पहुंच रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सुविधा का ऐलान कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब पंजाब में पेंशन से जुड़ी परेशानियों के समाधान के लिए न ही सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ेंगे। साथ ही किसी भी सरकारी कर्मचारी से सिफारिश भी नहीं करनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को पेंशन की प्रक्रिया और पेंशन अमाउंट सही टाइम पर देने के लिए एक खास पोर्टल तैयार कर रही है। पंजाब की मान सरकार इस नए पोर्टल का नाम ‘पेंशन सेवा पोर्टल’ रख सकती है।

भगवंत मान सरकार बना रही है खास योजना

रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब की Bhagwant Mann सरकार ‘पेंशन सेवा पोर्टल’ के तहत पहले चरण में स्वास्थ्य, एजुकेशन, पुलिस, पानी सप्लाई और सैनिटेशन समेत 6 विभागों में इस पोर्टल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चला रही है। इन सभी विभागों से रिटायर होने वाले कर्मचारियों की सारी डिटेल इस पोर्टल पर डाली जा रही है। साथ ही पुराने पेंशनकर्मियों का रिकॉर्ड भी अपलोड किया जा रहा है। इस नए पोर्टल के जरिए मान सरकार का टारगेट है कि लगभग 3 लाख पेंशनकर्मियों को इससे जोड़ा जा सके।

जानकारी के मुताबिक, इस पोर्टल पर एक शिकायत बॉक्स भी तैयार किया गया है। इस पर कोई भी पेंशनर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेगा। सरकार की योजना है कि आने वाली दिवाली तक इस पोर्टल को पूरी तरह से पेंशन कर्मियों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। ऐसे में पंजाब के पेंशन कर्मियों को बड़ी राहत मिल सकती है।

Exit mobile version