Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: पंजाब CM ने श्री गुरु अर्जन देव जी के गुरु...

Bhagwant Mann: पंजाब CM ने श्री गुरु अर्जन देव जी के गुरु गद्दी दिवस पर जनता को हार्दिक बधाई दी, कहा- ‘भक्ति के मार्ग पर चलें और अपने जीवन को रोशन करें’

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को श्री गुरु अर्जन देव जी के गुरु गद्दी दिवस पर जनता को हार्दिक बधाई दी। साथ ही लोगों के साथ खास संदेश भी साझा किया।

Bhagwant Mann
Photo Credit: Google, Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहते हैं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने सोमवार को पंजाब की समस्त जनता को हार्दिक बधाई दी। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट के जरिए सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी के गुरु गद्दी दिवस पर समस्त संगत को हार्दिक बधाई दी। इसके साथ ही लोगों को खास संदेश देते हुए एक महत्वपूर्ण अपील भी की।

Bhagwant Mann ने श्री गुरु अर्जन देव जी के गुरु गद्दी दिवस पर सभी को दी बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘शांति के अवतार, पांचवें पातशाह, श्री गुरु अर्जन देव जी के गुरु गद्दी दिवस पर समस्त संगत को हार्दिक बधाई। आइए, श्री सुखमणि साहिब के सुखमय पदों के रचयिता, पांचवें गुरु साहिब जी द्वारा दिखाए गए सत्य और भक्ति के मार्ग पर चलें और अपने जीवन को प्रकाशित करें।’

मालूम हो कि बीते दिन सीएम भगवंत मान ने चौर-चावर गद्दी के स्वामी, धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश गुरुपर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई दी थी। साथ ही संदेश देते हुए कहा था कि शबद गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बाणी हमें जीवन जीने का सच्चा मार्ग सिखाती है।

सीएम भगवंत मान जनता के हित के लिए उठा रहे कई अहम कदम

वहीं, पंजाब के सीएम Bhagwant Mann प्रदेश को विकास की राह पर लेकर जाने के लिए लगातार कई बड़े कदम उठा रहे हैं। सीएम मान ने पिछले कुछ समय में प्रदेश की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है। पंजाब की मान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल ऑफ एमिनेंस को शुरू करके छात्रों को बड़ी सुविधा प्रदान की है। साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में दिल्ली की तरह ही कई आम आदमी क्लीनिकों की शुरुआत की है। साथ ही सभी मरीजों के लिए मुफ्त दवा के साथ सभी बड़ी जांचों को फ्री रखा है। इसके साथ ही सीएम मान प्रदेश में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहे हैं।

Exit mobile version