Bhagwant Mann: आप यानी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अक्सर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। ऐसे में सीएम मान ने मंगलवार को महान सूफी संत एवं दरवेश भगत बाबा शेख फरीद जी के प्रकाशोत्सव पर उन्हें याद करके सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही लोगों को एक खास संदेश भी दिया।
Bhagwant Mann बाबा शेख फरीद जी के प्रकाशोत्सव पर सभी को दी बधाई
पंजाब चीफ मिनिस्टर भगवंत मान ने एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘महान सूफी संत एवं दरवेश भगत बाबा शेख फरीद जी के प्रकाशोत्सव पर आप सभी को हार्दिक बधाई। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में दर्ज आपकी वाणी, बाह्य आडंबरों और पाखंड का खंडन करते हुए, मानवता को सच्ची एवं वास्तविक भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है।’
मालूम हो कि सीएम मान पंजाब में बाढ़ के कहर के बाद अब एक बार फिर से राज्य को खड़ा करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में भगवंत मान सरकार लगातार नई-नई योजनाएं ला रही है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार समेत अन्य सभी क्षेत्रों पर भी बराबर ध्यान दे रही है। सीएम मान ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ के तहत 2 जिलों के लोगों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। इससे लोगों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त में मिलेगा।
सीएम भगवंत मान ने लोगों को दिया 2000 स्वास्थ्य सेवाओं का मुफ्त फायदा
इसके अलावा सीएम भगवंत मान ने बीते दिन चंडीगढ़ में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘राज्य भर के लोग रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड का लाभ उठा सकेंगे। इस कार्ड के तहत लोगों को 2000 स्वास्थ्य सेवाओं का मुफ्त और बेहतर इलाज मिलेगा। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अधिकतम प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।’ मान सरकार की इस अहम योजना से काफी लोगों को स्वास्थ्य के मामले में बड़ी राहत मिल सकती है। लोगों को मुफ्त में बेहतर उपचार मिलेगा।