सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब CM ने 2 सड़कों के प्रोजेक्ट का नींव पत्थर...

Bhagwant Mann: पंजाब CM ने 2 सड़कों के प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा, बोले-‘कोई भी इलाका विकास के मामले में वंचित नहीं रहने दिया जाएगा’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आम आदमी पार्टी लगातार सूबे को विकास के पथ पर बढ़ा रही है। इस क्रम में सीएम मान ने रविवार को पंजाब की जनता की भलाई के लिए खास काम किया। सीएम मान ने धूरी के गांव ढढोगल में 17 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़कों के प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा। साथ ही शहीद भगत सिंह ढढोगल की 87वीं बरसी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धा के फूल अर्पित किए।

Bhagwant Mann बोले- ‘सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध’

पंजाब सीएम भगवंत मान ने बताया कि पहली सड़क धूरी-अमरगढ़ रोड से धूरी-छींटा वाला रोड तक, जबकि दूसरी सड़क अमरगढ़ से धूरी-बागड़ियां रोड तक 18 फुट चौड़ी बनाई जाएगी। सीएम मान ने इस दौरान कहा, ‘हमारी सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी इलाका विकास के मामले में वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।’

सीएम मान ने आगे कहा, ‘देश के लिए कुर्बानियों का जज्बा रखने वाले कभी भी जिंदगी के रहम के लिए ज़ुल्म से समझौता नहीं करते। हमारे शहीदों ने अपनी पीढ़ियां कुर्बान करके हमें आजादी दिलाई है। ऐसे शहीदों के जज्बे को सलाम है।’

पंजाब में 140 स्थानों पर अद्वितीय कीर्तन दरबार आयोजित किए जाएंगे- Bhagwant Mann

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान बोले, ‘हमने अपने शहीदों की पवित्र धरती से आशीर्वाद लेकर जनहित के कार्य शुरू किए। लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा और युवाओं को रोजगार देने पर खास ध्यान दिया। हमारी खेती को पुनर्जीवित करने के लिए हमने खेतों के लिए नहरी पानी के उपयोग को बढ़ाया।’

सीएम मान ने आगे कहा, ‘हमने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस को लेकर खुला बजट रखा है। पूरे पंजाब में 140 स्थान, जिन्हें गुरु साहिब जी के चरणस्पर्श प्राप्त है। वहां अद्वितीय कीर्तन दरबार आयोजित किए जाएंगे और लाइट एवं साउंड शो के माध्यम से इतिहास दिखाया जाएगा।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories