गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: Punjab CM ने भारतीय सेना के शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा...

Bhagwant Mann: Punjab CM ने भारतीय सेना के शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा को शहीदी दिवस पर किया नमन, बोले- ‘उनका नाम और राष्ट्र सेवा की भावना हमेशा हमारे दिलों में रहेगी’

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब देश का अगला व्यापारिक केंद्र बनेगा: मुख्यमंत्री

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज उम्मीद...

Bhagwant Mann: आज पूरा देश कारगिल युद्ध के हीरो रहे परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को याद कर रहा है। कैप्टन विक्रम बत्रा के शहीदी दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी उन्हें यादकर तहे दिल से नमन किया। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर भारतीय सेना के शेरशाह यानी कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी और राष्ट्र सेवा का जिक्र किया।

Bhagwant Mann ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को किया नमन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘कारगिल युद्ध में राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के शहीदी दिवस पर हम उन्हें तहे दिल से नमन करते हैं। भारतीय सेना के शेरशाह कहे जाने वाले शहीद कैप्टन बत्रा का नाम और राष्ट्र सेवा की उनकी भावना हमेशा हमारे दिलों में रहेगी।’

वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शहीद कैप्टन बत्रा को उनके शहीदी दिवस पर शत्-शत् नमन किया। केजरीवाल ने उनके अदम्य साहस और बलिदान को लेकर कहा कि देश कभी नहीं भूलेगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा जी को उनके शहादत दिवस पर शत्-शत् नमन। उन्होंने अपने अदम्य साहस और बलिदान से भारत माँ की रक्षा करते हुए अमरता प्राप्त की। देश उनका अमर बलिदान कभी नहीं भूलेगा।’

कैप्टन विक्रम बत्रा को शहीद होने के बाद मिला परमवीर चक्र

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैप्टन विक्रम बत्रा को शहीद होने के बाद भारत सरकार ने देश के शीर्ष वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया था। साल 2021 में कैप्टन विक्रम बत्रा के अदम्य साहस और बहादुरी को दिखाने के लिए शेरशाह नाम की फिल्म भी रिलीज की गई थी। शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर 1974 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हुआ था।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories