गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब के CM ने हेल्थ सेक्टर में उठाए ये 5...

Bhagwant Mann: पंजाब के CM ने हेल्थ सेक्टर में उठाए ये 5 बड़े कदम! स्वास्थ्य क्षेत्र में जनता के लिए साबित हो सकते हैं वरदान, जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जनता की भलाई के लिए लगातार बड़े-बड़े कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की है। पंजाब सीएम भगवंत मान ने हेल्थ सेक्टर में 5 बड़े कदम उठाए हैं। इससे प्रदेश की जनता को काफी फायदा हो सकता है। इस संबंध में AAP की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर मान सरकार के 5 बड़े कदमों की जानकारी साझा की है।

Bhagwant Mann सरकार के हेल्थ सेक्टर में उठाएं गए 5 कदम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम भगवंत मान द्वारा उठाए गए 5 कदमों के बारे में विस्तार से बताया गया है। सीएम भगवंत मान ने प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेक्टर में 5 तोहफे दिए हैं।

डिजिटल स्वास्थ्य क्रांति

इसमें सबसे पहले है डिजिटल स्वास्थ्य क्रांति की सौगात। जी हां, मान सरकार ने हाल ही में आम आदमी क्लिनिकों को वॉट्सऐप चैटबॉट के साथ कनेक्ट कर दिया है। इससे राज्य के लोगों को डॉक्टर की अपाइंटमेंट, किसी बीमारी के संबंध में मुफ्त सलाह, दवाईयों की जानकारी और मेडिकल रिपोर्ट्स की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही लोगों को इन कामों के लिए आम आदमी क्लिनिक नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना

पंजाब के हर परिवार को हर साल 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ पंजाब का वोटर कार्ड या आधार कार्ड दिखाना होगा। इस योजना के तहत किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल से कैशलैस इलाज की सुविधा ले सकते हैं।

दिल के मरीजों को मुफ्त इंजेक्शन

मान सरकार ने पंजाब में सभी दिल के मरीजों को मुफ्त इंजेक्शन देने की पहल शुरू की है। इससे कमजोर दिल के लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है।

आम आदमी क्लिनिक में इनका इलाज

पंजाब में कुत्ते द्वारा काटने पर आम आदमी क्लिनिक में रेबीज का टीका लगवा सकते हैं। साथ ही अन्य जानवरों के काटने पर भी सारा उपचार मुफ्त में ले सकते हैं।

गर्भवती महिलाओं का मुफ्त उपचार

मान सरकार के 5वें कदम के तहत राज्य की सभी गर्भवती महिलाओं का सारा इलाज आम आदमी क्लिनिकों में हो सकता है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। सारा इलाज मुफ्त में होगा।

भगवंत मान सरकार मुफ्त में दे रही कई सुविधाएं

मालूम हो कि Bhagwant Mann सरकार राज्य में 800 से अधिक आम आदमी क्लिनिकों को चला रही है। सभी आम आदमी क्लिनिकों में जनता को कई सारी सुविधाएं मुफ्त में मिलती है। ऐसे में मान सरकार प्रदेश की जनता को मुफ्त और बेहतरीन इलाज देने की कोशिश कर रही है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories