Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में आई बाढ़ के बाद एक बार फिर से सूबे को संवारने में लगी हुई है। इस दिशा में सीएम मान लगातार बड़े-बड़े कदम उठा रहे हैं। इसी बीच मान सरकार ने पंजाबवासियों के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है। आप यानी आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है। आप की पंजाब यूनिट ने बताया है कि मान सरकार ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ के तहत 23 सितंबर 2025 से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करेगी।
Bhagwant Mann सरकार ने लोगों को दिया बड़ा तोहफा
आप पंजाब इकाई के मुताबिक, पंजाब की भगवंत मान सरकार 23 सितंबर 2025 से तरनतारन और बरनाला जिलों में ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ के तहत रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा। मान सरकार की इस योजना के जरिए हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा।
आप पंजाब यूनिट ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘कल से तरनतारन और बरनाला जिलों में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दोनों जिलों में 2-3 दिन तक कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। इन जिलों में 10-12 दिनों में काम पूरा होने के बाद, बाकी जिलों में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा।’
भगवंत मान सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पहुंचा रही मदद
वहीं, आप पंजाब ने एक अन्य एक्स पोस्ट में साझा की है। इसमें पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘मस्तुआना साहिब में मेडिकल कॉलेज न बनने का कारण एसजीपीसी यानी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का हस्तक्षेप है। लेकिन हमने गुरुद्वारा साहिब के ट्रस्ट से बात की है, कॉलेज का एक कैंपस वहीं बनेगा, बाकी कैंपस के लिए हमने पास में जमीन देखी है। एसजीपीसी ने जानबूझकर यह काम पूरा नहीं होने दिया।’
उधर, मान सरकार के कैबिनेट मंत्री एलसी कटारूचक ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों जैनपुर, किलपुर, धीदा और पलाह में लगाए गए चिकित्सा शिविरों का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और चिकित्सा टीमों को लोगों के लिए हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।






