सोमवार, अक्टूबर 20, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब सरकार नेत्रहीनों और विकलांगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध,...

Bhagwant Mann: पंजाब सरकार नेत्रहीनों और विकलांगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध, इन कदमों से मिलेगा बड़ा लाभ; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Punjab News:पीसीएस अधिकारी एसोसिएशन “मिशन चढ़दी कला” में 2.51 लाख रुपये का योगदान देगा

Punjab News: पंजाब पीसीएस अधिकारी एसोसिएशन ने रविवार को...

Bhagwant Mann: पंजाब के लोगों के लिए आप यानी आम आदमी प्रार्टी की सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाओं को ला रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। मान सरकार ने नेत्रहीनों और विकलांगों के कल्याण के लिए बड़ा कदम उठाया है। आप की पंजाब यूनिट ने बताया है कि मान सरकार नेत्रहीनों और विकलांगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

Bhagwant Mann सरकार ने विकलांग लोगों की मदद के लिए उठाया यह कदम

आप की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर बताया, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अंधे और विकलांग व्यक्ति की सहायता के लिए 84.26 लाख रुपये जारी किए। अंधों को किराये पर दी गई बस 100% छूट पाएं। अन्य विकलांग व्यक्तियों के लिए आधे किराए में छूट, इस योजना के अंतर्गत 2025-26 के लिए 3.50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें से 2 करोड़ 61 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। इस तरह से मान सरकार नेत्रहीनों और विकलांगों की सहायता के लिए कदम उठा रही है।

भगवंत मान सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र ला रही नई क्रांति

वहीं, पंजाब में सीएम भगवंत मान की अगुवाई में आम आदमी क्लीनिकों ने इतिहास रच दिया है। आम आदमी क्लीनिकों की वजह से स्वास्थ्य क्रांति ने अनुकरणीय परिणाम दिए हैं। आप के मुताबिक, 3 वर्षों में 4.2 करोड़ मरीजों ने उपचार सुविधाओं का लाभ उठाया। 2.29 करोड़ लोगों की निशुल्क जांच की गई। राज्य भर में 881 क्लीनिकों से प्रतिदिन लगभग 73000 मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। प्रत्येक क्लिनिक में प्रतिदिन औसतन 83 मरीज आते हैं। प्रत्येक क्लिनिक में 47 प्रकार के परीक्षण और 107 प्रकार की दवाएं निशुल्क हैं।

आप सरकार ने हर परिवार को दिया 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा

गौरतलब है कि सीएम मान ने पंजाब को बाढ़ से बाहर निकालने के बाद राज्य के निवासियों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा कदम उठाया था। मान सरकार ने पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त में दिया। आप सरकार की इस योजना का लाभ लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया। इस योजना के तहत हर नागरिक को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा। साथ ही कैशलेस इलाज सभी सरकारी और सूचीबद्ध किए गए निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories