Bhagwant Mann: पंजाब की आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से लगातार नशे की समस्या को ठीक करने का काम किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुलिस को ड्रग्स की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त आदेश दिया हुआ है। ऐसे में पंजाब पुलिस सीएम मान के निर्देशों का सही ढंग से पालन कर रही है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया है कि पुलिस ने ड्रग ट्रैफिकिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
Bhagwant Mann सरकार को मिली बड़ी सफलता
पंजाब पुलिस के डीजीपी के मुताबिक, पंजाब के रूपनगर रेंज की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एएनटीएफ ने ड्रग ट्रैफिकिंग मॉड्यूल का खुलासा करते हुए 5.084kg हेरोइन, 1.681kg ICE, 650000 रुपये ड्रग मनी और एक कार बरामद की है। साथ ही एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो सप्लाई चेन को मैनेज करता है।
डीजीपी ने बताया, ‘शुरुआती जांच में उसके मुख्य हैंडलर के साथ लिंक का पता चला है, जो ट्राइसिटी में ड्रग कंसाइनमेंट की डिलीवरी और डिस्ट्रीब्यूशन को कोऑर्डिनेट करता है। एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की जांच चल रही है, ताकि आगे और पीछे के लिंक का पता लगाया जा सके और पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके। पंजाब पुलिस पूरे पंजाब में ड्रग्स को खत्म करने और नार्को नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
सीएम भगवंत मान के निर्देशों का पुलिस कर रही सख्ती से पालन
मालूम हो कि पंजाब की भगवंत मान सरकार सूबे से नशे की परेशानी को पूरी तरह से समाप्त करने में जुटी हुई है। इस कड़ी में आप सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। पंजाब पुलिस मान सरकार के नशे के विरूद्ध अभियान को सटीक ढंग से आगे बढ़ा रही है। पंजाब पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स मिलकर पंजाब से ड्रग्स को मिटाने का पूरा प्रयास कर रही है। ऐसे में पुलिस लगातार रेड, सर्च ऑपरेशन और अवेयरनेस सेमिनार चला रही है। साथ ही मान सरकार ड्रग से जुड़े होने पर उस आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए बुलडोजर कार्रवाई कर रही है।






