Bhagwant Mann: आज Guru Gobind Singh Jayanti के शुभ अवसर पर पूरे देशभर में प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिखों के लिए Sikhism on Wheels शुरू करने को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि, ऐसी कोई व्यवस्था होनी चाहिए जिससे सिख भी अपनी धार्मिक यात्रा कर सकें और पांच तख्तों के दर्शन कर सकें.
Sikhism on Wheels पर क्या बोले CM Bhagwant Mann
मीडिया से बात करते हुए पंजाब के सीएम मान ने कहा कि, “संगत को महान इतिहास से जोड़ने से बड़ा पुण्य कोई नहीं है।
Watch Video
हम चाहते हैं कि धार्मिक यात्रा के लिए Sikhism on Wheels शुरू की जाए ताकि यात्रियों को एक ही समय में पांच तख्तों के दर्शन हो सकें। जिसके लिए हम रेलवे विभाग के साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं।” सीएम मान के बयान के वीडियो को Bhagwant Mann ने अपने एक्स हैंडल पर अपलोड किया है. इस वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
सीएम मान ने गुरुद्वारा भट्टा साहिब रूपनगर में परिवार संग टेका माथा
आपको बता दें, आज मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा भट्टा साहिब रूपनगर में पत्नी के साथ हाजिरी भी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, हमारे गुरुओं ने हमारी कौम के लिए काफी लड़ाई लड़ी हैं. श्री गोबिंद सिंह जी के बारे में जितना पढ़ेंगे उतना ही हम उनमें डूबते जाएंगे. गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने पंजाब के मुख्यमंत्री परिवार संग पहुंच थे.