सोमवार, दिसम्बर 1, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: सीमा पार से हो रहे हथियार तस्करी मॉड्यूल का...

CM Bhagwant Mann: सीमा पार से हो रहे हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 2 गुर्गों को किया गिरफ्तार; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार के आदेशों पर पंजाब पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई ने राज्य की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त कर दिया है। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ड्रग्स तस्करों के साथ-साथ अपराधियों पर नकेल कस रही है। इसी बीच अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस सीमा पार से हो रहे हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। जिसने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “खुफिया जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो गुर्गों को गिरफ्तार कर सात अत्याधुनिक पिस्तौल (तीन PX5 और चार .30 बोर) बरामद कीं।

प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जिसने व्हाट्सएप के ज़रिए अवैध हथियारों की पिकअप पॉइंट तय किए थे”।

CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस को मिली खुली छूट

गौरतलब है कि राज्य में कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए सीएम भगवंत मान ने पुलिस को खुली छूट दी है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। डीजीपी पंजाब पुलिस ने आगे लिखा कि “सीमा पार तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने और पंजाब के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है”। इसके अलावा राज्य की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार तत्पर है। इसके अलावा पंजाब सरकार हर क्षेत्र में सराहनीय कदम उठा रही है।

Latest stories