Tuesday, April 29, 2025
Homeख़ास खबरेंपंजाब में किसानों की बल्ले-बल्ले! गेहूं बिकते ही भुगतान को लेकर सीएम...

पंजाब में किसानों की बल्ले-बल्ले! गेहूं बिकते ही भुगतान को लेकर सीएम Bhagwant Mann का निर्देश; जानें कैसे सशक्त होंगे कृषक?

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गेहूं किसानों के लिए बड़ी राहत भरी खबर दे दी है। मान सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि आज से पंजाब में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है। इस दौरान सभी मंडियों पर अधिकारी तैनात हैं और गेहूं खरीद के लिए एक पारदर्शी व्यवस्था बनाई जा रही है। सीएम Bhagwant Mann ने किसानों को लगभग तोहफा देते हुए कहा है कि एक ओर गेहूं की फसल मंडी पहुंचेगी, दूसरी ओर किसानों के पास फसल का दाम पहुंचेगा। दावा किया जा रहा है कि कृषि प्रधान राज्य पंजाब के किसान सीएम भगवंत मान के इस फैसले से खूब लाभवान्वित होकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगे।

गेहूं बिकते ही भुगतान को लेकर सीएम Bhagwant Mann का अहम निर्देश!

मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से गेहूं खरीद को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। सीएम मान ने सर्वप्रथम बड़े हर्ष के साथ सूचना दी है कि राज्य में गेहूं की खरीद आज यानी 1 अप्रैल से शुरू हो गई है। ऐसे में किसान अपने नजदीकी मंडियों में पहुंचकर गेहूं खरीद की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। किसान अपने फसल की खेप अपने नजदीकी सरकारी मंडी में लेकर जाएं और गेहूं की बिक्री करें। सीएम Bhagwant Mann ने ऐलान किया है कि एक ओर फसल ट्राली से उतरेगी और दूसरी ओर किसानों तक फसल का दाम पहुंच जाएगा। पंजाब सरकार की ओर से गेहूं का भुगतान करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।

किसानों के लिए समर्पित भगवंत मान सरकार!

सीएम भगवंत के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के लिए पूरी तरह से समर्पित है। इसका उदाहरण गेहूं की खरीद पर सीएम मान का ध्यान होना प्रमुखता से दर्शाता है। सीएम भगवंत मान खुद मामले की क्लोज मॉनिटरिंग करते हुए किसानों के हित में फैसले ले रहे हैं। Bhagwant Mann ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गेहूं खरीद की पूरी प्रक्रिया में किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए। इसके अलावा सरकारी मंडियों में सभी तरह के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएं। ये दर्शाता है कि पंजाब सरकार किसानों के प्रति कितनी समर्पित है। सरकार के इस कदम से किसानों तक समय से फसल की रकम पहुंचेगी। इसका इस्तेमाल वे धान की रोपाई व अन्य कृषि कार्यों के लिए करेंगे और अतिरिक्त लाभ कमाकर सशक्त हो सकेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories