रविवार, अक्टूबर 19, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann का बड़ा फैसला, बिल लाओ-इनाम पाओ योजना को किया...

CM Bhagwant Mann का बड़ा फैसला, बिल लाओ-इनाम पाओ योजना को किया लॉन्च; इन लोगों को होगा फायदा

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार लगातार राज्य के लोगों की मदद में लगी हुई है, लोगों को जबरदस्त फायदा हो रहा है। इसी बीच सीएम भगवंत मान सरकार ने एक बार फिर बिल लाओ- इनाम पाओ के तहत खरीदारों को जबरदस्त मदद पहुंचाने में लगी हुई है। सितंबर 2023 में शुरू की गई ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना नागरिकों को खरीदारी के बिल मांगने और टैक्स अनुपालन को मज़बूत करने के लिए प्रोत्साहित करती है। मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने निवासियों से बिल अपलोड करते रहने का आग्रह किया।

क्या है CM Bhagwant Mann बिल लाओ-इनाम पाओ योजना?

बता दें कि पंजाब सरकार ने सितंबर 2023 में बिल लाओ इनाम बाओ योजना को लॉन्च किया था। इसके मुख्य उद्देश्य लोगों को टैक्स चोरी को रोकने के लिए प्रोत्साहित करती है, बता दें कि योजना के तहत लोगों को सरकार को जबरदस्त फायदा हुआ है।

बता दें कि पंजाब के वित्त, आबकारी और कराधान एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा जानकारी दी कि “पेट्रो लियम उत्पाद, शराब, राज्य के बाहर की खरीदारी और B2B लेनदेन के बिल ड्रॉ के लिए पात्र नहीं हैं। केवल पिछले महीने के बिल ही ड्रॉ के लायक हैं।”

इस योजना के तहत किन लोगों को मिलेगा फायदा

इस योजना के तहत, उपभोक्ताओं को अपनी खरीदारी के बिल ‘मेरा बिल ऐप’ पर अपलोड करने
के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके बाद वे ऑटोमैटिक ही हर महीने की 7 तारीख को
आयोजित होने वाले लकी ड्रॉ में भाग लेने के पात्र हो जाएंगे। जो भी इस ड्रा में विजेता बनेगा, उसकी सारी डिटेल लेकर उसको धनराशि या संबंधित गिफ्ट दिया जाएगा।

Latest stories