सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann का बड़ा कदम, राज्य में व्यापार बढ़ाने के लिए...

CM Bhagwant Mann का बड़ा कदम, राज्य में व्यापार बढ़ाने के लिए शुरू की उद्योग क्रांति; पंजाब में आएगी रोजगार की बाढ़; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पंजाब में लगातार विकास कार्य को तेजी से संपन्न किया जा रहा है, राज्य के सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य के लोगों को जबरदस्त फायदा हो रहा है। इसी बीच आज सूबे के मुखिया ने राज्य में व्यापार बढ़ाने के लिए उद्योग क्रांति की शुरूआत की है। इस दौरान चंड़ीगढ़ में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि आज चंडीगढ़ के MGSIPA में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के साथ उद्योग क्रांति के तहत राज्य में ‘सेक्टरल कमेटियों’ के गठन की शुरुआत की। गौरतलब है कि इसका मुखिया उद्देश्य निवेशकों को पंजाब में निवेश करने के लिए प्रेरित करना है।

उद्योगपतियों के सहयोग से ही पंजाब तरक्की करेगा – CM Bhagwant Mann

चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान CM Bhagwant Mann ने कहा कि “आज चंडीगढ़ के MGSIPA में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के साथ उद्योग क्रांति के तहत राज्य में ‘सेक्टरल कमेटियों’ के गठन की शुरुआत की। राज्य की उद्योग नीति को मजबूत करने और व्यापार करने की सहजता को बेहतर बनाने के मद्देनज़र यह पहल की गई है। राज्य में उद्योग को प्रोत्साहित करने और नौजवानों के लिए रोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है।

सरकार और उद्योगपतियों के साझे सहयोग से ही पंजाब तरक्की की सीढ़ियाँ चढ़ेगा।। ये कमेटियां उद्योगपतियों की समस्याओं पर सरकार के साथ विचार-विमर्श करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में काम करेंगी। पंजाब सरकार की यह अनोखी पहल उद्योगपतियों के लिए सहायक सिद्ध होगी”।

पिछली सरकारों पर सीएम भगवंत मान का तंज

राज्य के CM Bhagwant Mann ने कहा कि “सरकार ने अपनी सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) बनाई, जो सड़क हादसों में लोगों के लिए वरदान साबित हुई। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की भर्ती में लड़कियों के लिए कानून बदलकर उनके रोज़गार का रास्ता आसान किया। हमने वो काम किए हैं जो अब तक देश की किसी भी राज्य सरकार ने नहीं किए।

पहली वाली सरकारों ने उद्योगपतियों से हिस्सेदारी मांगकर उन्हें लूटा और डराया। हमने सिंगल विंडो और सिंगल पेन के ज़रिए उद्योगपतियों की चिमनियां जलाकर लाखों घरों के चूल्हों की आग जलाकर रोटी पकने का इंतज़ाम किया। पंजाब में उद्योग को बढ़ाने और रेवेन्यू को और ऊपर ले जाने के लिए हम हमेशा उद्योगपतियों से सीधा संपर्क कर नए सुझाव लेते हैं। यह पंजाब की पहली सरकार है जो लोगों की सहमति से लोगों के लिए फैसले लेती है”।

Latest stories