Tuesday, April 29, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab Police के बेड़े में शामिल हुईं नई हाई-टेक गाड़ियां! सीएम Bhagwant...

Punjab Police के बेड़े में शामिल हुईं नई हाई-टेक गाड़ियां! सीएम Bhagwant Mann की पहल से आधुनिक सुविधाओं से लैस हुए सभी थाने

Date:

Related stories

Punjab Police: अतीत को बदलने के लिए भगवंत मान सरकार प्रयासों की झड़ी लगा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन से लेकर प्रशासनिक महकमा तक में तमाम बदलाव मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। आज इसी को निरंतरता देते हुए सीएम मान ने पंजाब पुलिस के बेड़े में नई हाई-टेक गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर शामिल किया है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम Bhagwant Mann ने ये पहल की है। पंजाब सरकार के इस कदम से Punjab Police के सभी थाने आधुनिक सुविधाओं से लैस हो गए हैं। दावा किया जा रहा है कि पंजाब पुलिस अब और मुस्तैदी से आधुनिक सुविधाओं से लैस इन गाड़ियों की मदद से लोगों की हिफाजत करेगी।

सीएम भगवंत मान ने Punjab Police के बेड़े में शामिल कराईं नई हाई-टेक गाड़ियां

इस संबंध में सारी जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान के एक्स हैंडल से साझा की गई है। सीएम Bhagwant Mann के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “आज फिल्लौर के PPA में राज्य के सभी थानों के लिए नई और हाई-टेक गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर पंजाब पुलिस के बेड़े में शामिल किया। आधुनिक सुविधाओं से लैस ये गाड़ियां लोगों की हिफाजत के लिए हर पल मुस्तैद रहेंगी। हमारी पंजाब पुलिस राज्य की कानून व्यवस्था को ठीक रखने के साथ-साथ नशा तस्करों और गैंगस्टरों को काबू करने में अहम भूमिका निभा रही है। अपने नागरिकों की जान-माल की रक्षा करना सरकारों का कर्तव्य होता है, जिसके लिए हम वचनबद्ध हैं।” Punjab Police को मान सरकार की ओर से मिले इस सौगात के बाद राज्य की कानून व्यवस्था और सजग हो गई है। मान सरकार के इस कदम से प्रशासनिक महकमा लोगों को और बेहतर व सुरक्षित माहौल उपलब्ध करा सकेगा।

फिल्लौर के PPA से मुख्यमंत्री Bhagwant Mann का अहम संबोधन

पुलिस बल के जवानों को हाई-टेक गाड़ियों के रूप में बड़ी सौगात देते हुए पंजाब सीएम ने कई अहम बातें कही हैं। सीएम मान ने Punjab Police की भूमिका पर जोर देकर कहा है कि आधुनिक सुविधाओं से लैस ये गाड़ियां पुलिस को नशा तस्करों और गैंगस्टरों पर काबू पाने में मदद करेंगी। हम समय के मुताबिक पंजाब पुलिस को अपडेट कर रहे हैं ताकि लोगों की सेवा करने में कोई दिक्कत न हो। नशे के विरुद्ध छिड़े युद्ध का जिक्र करते हुए सीएम Bhagwant Mann ने कहा है कि पुलिस अपराधियों का डटकर मुकाबला करती है। युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में इनका बड़ा योगदान है। पुलिस की बहादुरी के कारण आज सीमा पार से नशा तस्करों के 70 फीसदी ड्रोन आने बंद हो गए हैं।

सीएम मान ने Punjab Police के जवानों के समक्ष तल्ख भाव में कहा है कि जो नौजवान नशे के दलदल में फंस चुके हैं, उन्हें हम अपराधी नहीं, बल्कि मरीज़ की तरह संभालेंगे और उनका इलाज करवाएंगे। लेकिन जिन लोगों ने नशे का कारोबार करके लोगों के घरों को बर्बाद किया और पाप की कमाई से महल बनाए, उन्हें हम रहने नहीं देंगे। हम ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान को एक जन आंदोलन बनाएंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories