Home ख़ास खबरें ज्ञानी रघबीर सिंह के साथ Air India के कर्मचारियों की बदसलूकी पर...

ज्ञानी रघबीर सिंह के साथ Air India के कर्मचारियों की बदसलूकी पर भड़के सीएम Bhagwant Mann! केन्द्र से कार्रवाई को लेकर की बड़ी अपील

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के साथ Air India स्टाफ द्वारा की गई बदसलूकी की निंदा की है। सीएम भगवंत मान ने केन्द्र सरकार से अपील की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

0
Bhagwant Mann
Picture Credit: सोशल मीडिया

Bhagwant Mann: राज्य के मुखिया भगवंत मान ने एक अहम मुद्दों को लेकर रोष व्यक्त किया है। सीएम मान ने एयर इंडिया के उस करतूत की आलोचना की है जिसमें ज्ञानी रघबीर सिंह के साथ कथित बदसलूकी का दावा है। पंजाब सीएम ने Air India के कर्मचारियों की बदसलूकी का जिक्र कर केन्द्र सरकार से बड़ी अपील की है। मुख्यमंत्री Bhagwant Mann का कहना है कि ज्ञानी रघबीर सिंह सम्मान योग्य शख्सियत हैं और उनके साथ एयर इंडिया के स्टॉफ द्वारा की गई बदसलूकी निंदनीय है। ऐसे में केन्द्र मामले में दखल कर बड़ी कार्रवाई करे। इससे एक मिसाल पेश होगा और भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी।

Air India स्टाफ की करतूत पर भड़क उठे सीएम Bhagwant Mann!

एक लंबा-चौड़ा पोस्ट जारी कर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़े शब्दों में एयर इंडिया स्टाफ की आलोचना की है। मामला ज्ञानी रघबीर सिंह के साथ कथित रूप से हुई बदसलूकी से जुड़ा है। सीएम Bhagwant Mann के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “सिख धर्म के सर्वोच्च पवित्र स्थल श्री अकाल तख्त साहिब जी के पूर्व जत्थेदार और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब जी के हेड ग्रंथि सम्माननीय ज्ञानी रघबीर सिंह जी के साथ एयर इंडिया और उसके कर्मचारियों द्वारा निंदनीय व्यवहार किए जाने की घटना की जानकारी मिली है। सिंह साहिब सम्मान योग्य शख्सियत हैं, उनके साथ किए ऐसे व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। केंद्र सरकार से मांग है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ मिसाली कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”

क्या है ज्ञानी रघबीर सिंह के साथ बदसलूकी से जुड़ा पूरा मामला?

दरअसल, हुआ यूं कि ज्ञानी रघबीर सिंह व उनके दो अन्य साथी गुरमत समागम में भाग लेने एयर इंडिया की फ्लाइट संख्य एआई 183 से अमेरिका जा रहे थे। इस दौरान बिजनेस क्लास की सीटें काफी खराब थी और साफ सफाई भी नहीं थी। आरोप है कि इसकी शिकायत करने पर एयर इंडिया के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की। ज्ञानी रघबीर व अन्य लोग फिर विमान से बाहर आ गए और टर्मिनल इमिग्रेशन के सामने बैठ गए। आरोप है कि तीन घंटे इमिग्रेशन काउंटर के सामने भूखे-प्यासे बैठे रहने के बाद किसी ने ज्ञानी रघबीर सिंह से संपर्क तक नहीं किया। यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री Bhagwant Mann समेत कई अन्य जिम्मेदार लोग खुलकर ज्ञानी रघबीर सिंह के समर्थन में आ गए हैं और Air India की निंदा कर रहे हैं।

Exit mobile version