Thursday, May 1, 2025
Homeख़ास खबरें'भगवान शिव आप सभी को..,' Maha Shivaratri पर CM Mann का खास...

‘भगवान शिव आप सभी को..,’ Maha Shivaratri पर CM Mann का खास अंदाज, लोगों के नाम जारी किया विशेष संदेश

Date:

Related stories

Maha Shivaratri: देश में चहुंओर हर-हर महादेव की गूंज है। लोग महा शिवरात्रि के खास अवसर पर विभिन्न शिवालयों में जाकर जलाभिषेक कर रहे हैं। इसके अलाला लोग एक-दूसरे को महा शिवरात्रि के अवसर पर बधाई-शुभकामना संदेश भी भेज रहे हैं। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का खास अंदाज सामने आया है। CM Mann ने एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर देशवासियों के नाम खास संदेश लिखा है। Maha Shivaratri के अवसर पर सीएम मान के एक्स हैंडल से लिए गए पोस्ट में सभी के अच्छे स्वास्थ्य व समृद्धि की बात कही गई है।

Maha Shivaratri पर सीएम भगवंत मान का खास संदेश

मुख्यमंत्री भगवंत मान के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लोगों को पावन पर्व महा शिवरात्रि की बधाई दी गई है। Maha Shivaratri के खास अवसर पर सीएम मान के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी पोस्ट में लिखा गया है कि “आप सभी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान शिव आप सभी को ढेर सारी खुशियाँ, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें।” इस कैप्शन के साथ एक पोस्टर तस्वीर भी सांझा की गई है जिसमें CM Mann हाथ जोड़कर प्रणाम करने की मुद्रा में नजर आ रहे हैं।

पंजाब में स्थित शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

बता दें कि पंजाब के विभिन्न इलाकों में स्थित शिवालयों में आज महा शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालुओं ने लुधियाना से लेकर फरीदकोट, चंडीगढ़, जालंधर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित शिवालयों में जलाभिषेक किया है। Maha Shivaratri को देखते हुए ही मान सरकार ने शिवालयों पर खास इंतजाम किए थे और प्रशासन की तैनाती की थी। प्रशासन के सहयोग से पंजाब में महा शिवरात्रि का पर्व खूब भव्यता के साथ मनाया गया है और भक्तों ने जमकर इस महापर्व को सेलिब्रेट करते हुए शासन को धन्यवाद कहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories