Bhagwant Mann: पंजाब सरकार ने कर अनुपालन में पारदर्शिता और नागरिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए शानदार पहल की है। सीएम भगवंत मान की कैबिनेट में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने एक खास ऐलान किया है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने इसी क्रम में ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना में वृद्धि की घोषणा की है। इसके तहत अब योजना में तिमाही बंपर ड्रॉ शामिल होगा।
इसके साथ ही भगवंत मान सरकार कर अनुपालन में लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए नकद पुरस्कार भी उपलब्ध कराएगी। दिवाली से ठीक पहले मान सरकार के इस ऐलान को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कर अनुपालन में नागरिक भागीदारी के साथ पारदर्शिता को बढ़ावा देगा। इस कदम से लाभार्थियों की मौज आएगी।
सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली आप सरकार का बड़ा ऐलान
पंजाब सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बड़े सरकारी ऐलान का जिक्र है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब कर अनुपालन में नागरिक भागीदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए हुए फैसले का जिक्र किया है।
वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अब प्रत्येक तिमाही पर कर अनुपालन योजना में भाग लेने वालों को 100000 रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं द्वितीय पुरस्कार की राशि 50000 तो तृतीय पुरस्कार 25000 रुपए करने की बात कही गई है। इसके साथ ही पंजाब सरकार “मेरा बिल” ऐप के माध्यम से रेस्टोरेंट, सैलून और बुटीक से संबंधित बिलों के लिए एक समर्पित बिल अपलोडिंग सुविधा और पुरस्कार वितरण विधि भी शुरू करेगी।
मालूम हो कि सीएम भगवंत मान ने वर्ष 2023 में ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य उपभोक्तावाद और कर अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा देना था जिसको विस्तार देने का काम सरकार कर रही है।
पंजाब सरकार के फैसले से लाभार्थियों की होगी मौज
कर अनुपालन में पारदर्शिता और नागरिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए नकद पुरस्तार की घोषणा की गई है। ऐसे में जो भी लोग इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे, वे प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं। इसके साथ ही सरकारी महकमा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपनी व्यक्तिगत साख मजबूत कर सकते हैं।