Sponsorship Foster Care Scheme: सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में बच्चों के हित का बखूबी ध्यान रख रही है। इसी कड़ी में स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर योजना के तहत बच्चों तक आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है। पंजाब सरकार का दावा है कि स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर योजना बाल अधिकार और सुरक्षा को बढ़ावा देने में अपना अहम योगदान निभा रही है। एक आंकड़ा पेश करते हुए मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया है कि Sponsorship Foster Care Scheme के तहत सरकार अब तक 7 करोड़ रुपये बांट चुकी है। इस योजना का लाभ पंजाब के लगभग 4000 बच्चों को दिया जा चुका है। बच्चे आर्थिक रूप से सशक्त होकर अपने उज्जवल भविष्य के लिए फैसले ले रहे हैं।
हजारो बच्चों को Sponsorship Foster Care Scheme का लाभ दे रही मान सरकार!
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया है कि स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर योजना के तहत मान सरकार 7 करोड़ रुपए वितरित कर चुकी है। इस भारी-भरकम धनराशि वितरण के परिणामस्वरूप 4000 बच्चों को उनके पालन-पोषण और शिक्षा के लिए 4000 रुपए प्रति माह की आर्थिक मदद मिल रही है। मान सरकार का दावा है कि बच्चों के अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए वे समर्पित हैं। ध्यान देने योग्य बात है कि Sponsorship Foster Care Scheme का लाभ लेने के लिए पात्रता इस प्रकार है-
शहरी क्षेत्र में आवेदक की वार्षिक आय- 92000 रुपए
ग्रामीण क्षेत्र में आवेदक की वार्षिक आय- 72000 रुपए
सनद रहे कि Sponsorship Foster Care Scheme का लाभ लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार योजना से जुड़ी जानकारी जानकारी अपने जिले के जिला बाल सुरक्षा यूनिट या बाल भलाई समिति से प्राप्त कर सकते हैं।
बाल अधिकार और सुरक्षा को बढ़ावा दे रही पंजाब सरकार
स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर योजना के अलावा पंजाब सरकार ‘प्रोजेक्ट जीवनजोत’ के तहत भी बच्चों के अधिकार और सुरक्षा को बढ़ावा दे रही है। पंजाब सरकार ने जुलाई 2024 से अब तक “प्रोजेक्ट जीवनजोत” के तहत 268 बच्चों को बचाया गया है। सरकार ने गुरदासपुर और मलेरकोटला में बेसहारा बच्चों के लिए 2 नए घर स्थापित करने का ऐलान भी किया है। मान सरकार का कहना है कि शासन बच्चों के अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए सदैव समर्पित है।