मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann के इस स्कीम से पंजाब के किसानों को मिल...

CM Bhagwant Mann के इस स्कीम से पंजाब के किसानों को मिल रहा फायदा, क्या है ‘जिसका खेत उसका रेत’ योजना का उद्देश्य, जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पंजाब में बाढ़ से भयंकर तबाही मची थी, लाखों लोग बेघर हो गए थे, 1300 से अधिक गांव पूरी तरह से तबाह हो गए थे। हालांकि उस वक्त भी पंजाब सरकार के मंत्री और विधायक और खुद सीएम भगवंत मान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे। इसके साथ पीड़ितों को पंजाब सरकार द्वारा हर संभव मदद पहुंचाई जा रही थी। वहीं अब धीरे -धीरे राज्य की स्थिति सुधर रही है। इसी बीच सीएम मान के एक स्कीम की चर्चा सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, जिसका नाम है ‘जिसका खेत उसका रेत स्कीम’, बता दें कि किसान अपने खेतों से रेत बेचकर कमाई कर रहे है।

जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता और निष्ठा से निभा रहे है – CM Bhagwant Mann

बीते दिन पंजाब के सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि “बाढ़ के कारण किसानों की फसलें और ज़मीनें बर्बाद हो गईं। ज़मीनों को दोबारा खेती योग्य बनाने के लिए ‘जिसका खेत, उसकी रेत’ नीति के तहत युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

मुश्किल की घड़ी में लोगों के साथ खड़े होना सरकारों की जिम्मेदारी होती है, और हम अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता और निष्ठा से निभा रहे हैं”।

जिसका खेत उसका रेत के तहत किसानों को हो रहा है फायदा

बता दें कि मान सरकार की योजना जिसके माध्यम से किसान अपने खेत की रेत के कारण खेतों में आई रेत से आय अर्जित कर रहे हैं। जिससे खेत की सफाई हो रही ताकि किसान दुबारा उस खेत में खेती कर सकें, तो वहीं दूसरी तरफ किसान खेत बेचकर अपना मुनाफा भी कमा रहे है, तो बाढ़ से हुई तबाही की वह भरपाई कर सकें।

Latest stories