शनिवार, नवम्बर 1, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: रोजगार के क्षेत्र में पंजाब सरकार का ऐतिहासिक कदम,...

CM Bhagwant Mann: रोजगार के क्षेत्र में पंजाब सरकार का ऐतिहासिक कदम, विभिन्न विभागों में नव-नियुक्त लड़के-लड़कियों को बांटे नियुक्ति पत्र; जानें डिटेल

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। शिक्षा से लेकर रोजगार तक और स्वास्थ्य से लेकर व्यवसाय तक, राज्य के लोगों को जबरदस्त फायदा हो रहा है। इसी बीच सीएम भगंवत मान ने आज चंडीगढ़ में आज भिन्न विभागों में नव-नियुक्त लड़के-लड़कियों को नियुक्ति पत्र बांटे, इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि सभी मेहनती युवाओं को बहुत-बहुत बधाई। हमें उम्मीद है कि आप अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाएंगे।

रोजगार के क्षेत्र में CM Bhagwant Mann का ऐतिहासिक कदम

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ में विभिन्न विभागों में 858 नव-नियुक्त लड़के-लड़कियों को नियुक्ति पत्र बांटकर सरकार के परिवार में शामिल किया। उन्होंने कहा कि “सभी मेहनती युवाओं को बहुत-बहुत बधाई। हमें उम्मीद है कि आप अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाएंगे।

हम अब तक 56856 युवाओं को बिना रिश्वत और सिफारिश के सरकारी नौकरियां दे चुके हैं। बेरोज़गारी के कारण टूट चुके नौजवानों के हाथों में नियुक्ति पत्र देकर उन्हें मान-सम्मान से भरी ज़िंदगी जीने का हौसला दिया है। आप मेहनत करते रहिए, नौकरियों का यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा”।

हमारे बच्चे बड़ी-बड़ी परीक्षाएँ पास करके अफ़सर बन रहे हैं – CM Bhagwant Mann

सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि “पहली वाली सरकारों ने हमारे युवाओं को जानबूझकर बेरोज़गार रखकर अपने महल खड़े किए। मैंने हमेशा कला और राजनीति दोनों में लोगों के हक की आवाज़ बुलंद की।

हमारी ईमानदारी देखकर लोगों ने पंजाब की तरक्की की बागडोर हमारे हाथों में सौंपी। हमने राज्य की शिक्षा और स्कूलों का स्तर ऊँचा उठाकर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की है। इसी के तहत हमारे बच्चे बड़ी-बड़ी परीक्षाएँ पास करके अफ़सर बन रहे हैं और राज्य तथा देश की तरक्की में अपना अहम योगदान दे रहे हैं”।

Latest stories