Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस ने रचा इतिहास, बॉर्डर...

CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस ने रचा इतिहास, बॉर्डर पार से जुड़े ड्रग्स तस्करी का किया भंडाफोड़; जानें सबकुछ

CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। बॉर्डर पार से जुड़ी ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश किया गया है।

CM Bhagwant Mann
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

CM Bhagwant Mann: पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। एख बार फिर पंजाब सरकार की अगुवाई में अमृतसर पुलिस ने बॉर्डर पार से जुड़े ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ किया है। गौरतलब है कि पुलिस की तरफ से लगातार राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़े। सीएम भगवंत मान सरकार ने नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ा है, जिसके तहत लगातार ड्रग्स, और नशीली पदार्थ बरामद किया जा रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

CM Bhagwant Mann के निर्देशों पर पंजाब पुलिस का एक्शन जारी

डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “एक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और ड्रग किंगपिन राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर 5.025 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी एक पाकिस्तान स्थित हैंडलर से जुड़ा एक सीमा पार नेटवर्क संचालित कर रहा था और ड्रग की खेप प्राप्त करने के लिए डेरा बाबा नानक सेक्टर का इस्तेमाल कर रहा था”।

पंजाब पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

डीजीपी पंजाब पुलिस ने आगे लिखा कि अमृतसर के छेहरटा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों सहित पूरी सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए जाँच जारी है। Punjab Police Ind ड्रग सिंडिकेट को खत्म करने और एक सुरक्षित, नशामुक्त #पंजाब सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने का कार्य लगातार जारी है।

Exit mobile version