Saturday, April 19, 2025
Homeख़ास खबरें'पंजाब में आतंक फैलाना…; CM Bhagwant Mann ने नेता प्रतिपक्ष Partap Singh...

‘पंजाब में आतंक फैलाना…; CM Bhagwant Mann ने नेता प्रतिपक्ष Partap Singh Bajwa पर लगाया गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पंजाब में एक बार फिर आप-कांग्रेस आमने सामने आ गई है, जिसके बाद राज्य की सियासत गरमा गई है, वहीं इस मामले में जांच एजेंशियों के भी कान खड़े हो गए है। दरअसल कांग्रेस नेता और पंजाब में नेता प्रतिपक्ष Partap Singh Bajwa ने कहा कि मैंने एक टीवी चैनल को बयान दिया है कि मेरे सूत्रों ने मुझे चेतावनी दी है कि पंजाब में कई बम आए हैं। 18 बम फट चुके हैं और 30-32 बम इस्तेमाल किए जाने हैं। जिसके बाद पंजाब के CM Bhagwant Mann ने कांग्रेस नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या वे ऐसी बातें करके पंजाब में आतंक फैलाना चाहते हैं? चलिए आपको बताते है पूरा मामला

CM Bhagwant Mann ने नेता प्रतिपक्ष Partap Singh Bajwa पर लगाया गंभीर आरोप

बता दें कि CM Bhagwant Mann एक वीडियो जारी करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स कांग्रेस नेता पर गंंभीर आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि “अगर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब में बम होने की जानकारी दी है तो उनका पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है कि वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फोन करके बता रहे हैं कि उन्होंने कितने बम भेजे हैं? यह जानकारी न तो इंटेलिजेंस के पास है और न ही केंद्र सरकार की तरफ से आई है,

लेकिन अगर विपक्ष के इतने बड़े नेता के पास यह जानकारी आई है तो उनकी जिम्मेदारी थी कि वे पंजाब पुलिस को बताते कि यहां बम हैं। क्या वे बम फटने और लोगों के मरने का इंतजार कर रहे थे ताकि उनकी राजनीति चलती रहे? और अगर यह झूठ है तो क्या वे ऐसी बातें करके पंजाब में आतंक फैलाना चाहते हैं?”

कांग्रेस नेता Partap Singh Bajwa ने इस मुद्दे पर दी जानकारी

बढ़ते मामले को देख कांग्रेस नेता Partap Singh Bajwa ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैंने एक टीवी चैनल को बयान दिया कि मेरे सूत्रों ने मुझे चेतावनी दी है कि पंजाब में कई बम आए हैं। 18 बम फट चुके हैं और 30-32 बमों का इस्तेमाल किया जाना है। मेरे सूत्रों ने मुझे बताया कि मैं एक महत्वपूर्ण पद पर हूं, इसलिए मुझे सचेत रहना चाहिए…मैंने पूरा सहयोग किया है और (काउंटर इंटेलिजेंस के साथ) पूरा सहयोग करूंगा।

हमारा काम लोगों को बचाना और पंजाब सरकार की मदद करना है। मैंने टीम (काउंटर इंटेलिजेंस) को बता दिया है कि मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करने जा रहा हूं। मैंने उन्हें (काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी) जो कुछ भी बता सकता था, बता दिया। मीडिया इंटेलिजेंस टीम से पहले यहां पहुंच गया। इसलिए यह सब आम आदमी पार्टी का नाटक है। यह सरकार बैकफुट पर है।” हालांकि अब देखना होगा कि CM Bhagwant Mann की आगे की रणनीति क्या रहती है।

Latest stories