Saturday, April 26, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, SRH vs PBKS: क्या ऑरेंज आर्मी पंजाब के खिलाफ करेगी...

IPL 2025, SRH vs PBKS: क्या ऑरेंज आर्मी पंजाब के खिलाफ करेगी रनों की बारिश? किंग्स का यह नया सुपरस्टार हैदराबाद पर पड़ सकता है भारी

Date:

Related stories

IPL 2025, SRH vs PBKS: आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम माने जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन की शुरुआत के बाद से रास्ते से भटक गई है। राजस्थान को पहले मैच में 44 रनों से हराने के बाद पेट कमिंस की टीम फिर से जीत का स्वाद नहीं ले पाई है। हैदराबाद अपने पिछले 4 मुकाबलों में हारकर पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी। आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम पीबीकेएस मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।

हैदराबाद की पिच धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। मगर हाल के मैचों को देखा जाए, तो हैदराबाद की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी लाभदायक रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑरेंज आर्मी पंजाब के खिलाफ रनों की बारिश कर पाएगी। या फिर पंजाब किंग्स की टीम फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ेगी।

IPL 2025, SRH vs PBKS मैच में पंजाब के लिए प्रियांश आर्य साबित होंगे तुरुप का इक्का

हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम पीबीकेएस मैच में पंजाब किंग्स के नए सुपरस्टार प्रियांश आर्य तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। प्रियांश आर्य ने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ चंडीगढ़ में शानदार पारी खेली थी। प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में 103 रनों की जबरदस्त इनिंग खेलकर मैच का रुख पूरी तरह से पंजाब के पक्ष में कर दिया था। ऐसे में पेट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को इस युवा स्टार से काफी सावधान रहना होगा। हैदराबाद की कप्तानी कर रहे पेट कमिंस भी अपनी बॉलिंग की फॉर्म तलाश रहे हैं। ऐसे में पेट कमिंस समेत बाकी के गेंदबाजों को प्रियांश आर्य के खिलाफ खास रणनीति के साथ उतरना होगा।

आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम पीबीकेएस मुकाबले में पंजाब किंग्स सुधारना चाहेगी पुराना रिकॉर्ड

मालूम हो कि सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें अभी तक आईपीएल में 23 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। इसमें 16 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी है। वहीं, 7 मुकाबले पंजाब किंग्स ने अपने नाम किए हैं। ऐसे में हैदराबाद का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स पर भारी पड़ता है।

उधर, अगर राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 8 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की है। वहीं, पंजाब किंग्स को सिर्फ 1 बार जीत नसीब हुई है। IPL 2025, SRH vs PBKS मैच से पहले श्रेयस अय्यर और पेट कमिंस दोनों ही कप्तान खास रणनीति पर काम कर रहे होंगे। ऐसे में हैदराबाद में फैन्स को काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories