Thursday, April 24, 2025
Homeख़ास खबरेंक्या MS Dhoni की पारी पर लगेगा विराम? CSK vs DC IPL...

क्या MS Dhoni की पारी पर लगेगा विराम? CSK vs DC IPL 2025 मुकाबले के बीच स्टेडियम में कैप्टन कूल के माता-पिता की मौजूदगी से उठे सवाल

Date:

Related stories

MS Dhoni: इंटरनेट पर आज कुछ खास ट्रेंड कर रहा है। सवालों के अंबार लगे पड़े हैं। ये सब कुछ हुआ है स्टेडियम में कैप्टन कूल माही के माता-पिता की अनुपस्थिति की वजह से। दरअसल, चेन्नई में स्थित चिंदबरम स्टेडियम में आज IPL 2025 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं। इसी दौरान स्टेडियम में एमएस धोनी के माता-पिता नजर आ गए। कैमरामैन ने जैसे ही इस मंजर को कैद किया और लाइव टेलिकॉस्ट पर ये दृश्य नजर आया, फिर शुरू हुआ सवालों का अंबार लगना। पूछा जा रहा है कि क्या MS Dhoni आज आईपीएल से रिटायर हो सकते हैं? क्या ये बतौर CSK प्लेयर उनकी आखिरी पारी है? इस तरह के तमाम सवाल हैं जिसका जवाब ढूंढ़ने की कोशिश की जाएगी।

क्या IPL से भी MS Dhoni की पारी पर लगेगा विराम?

ये गंभीर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि थाला के माता-पिता पहली बार स्टेडियम पहुंचे हैं। इससे पहले वर्ल्ड कप हो या IPL के अन्य तमाम मुकाबले, साक्षी और जीवा तो नजर आती रही हैं, लेकिन कैप्टन कूल के माता पिता को कभी नहीं देखा गया था। ऐसे में आज जब IPL 2025 CSK vs DC के मुकाबले में एमएस धोनी के माता-पिता स्टेडियम पहुंचे तो सवालों का अंबार लगना शुरू हो गया। अब वास्तविकता क्या है ये तो MS Dhoni ही बता सकते हैं। कैप्टन कूल धोनी के मन की बात भला और कौन समझ सकता है। फिलहाल, विकेट के पीछे खड़ा होकर मुकाबलों को रुख बदलने वाले, अनहोनी को होनी करने पर इस धाकड़ खिलाड़ी पर सबकी निगाहें जमी हुई हैं। सभी CSK vs DC का मुकाबला खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि धुंध छटे और स्थिति स्पष्ट हो सके।

सवालों के घेरे में एमएस धोनी का आईपीएल परफॉर्मेंस

अतीत के पन्ने पलाटेंगे तो कैप्टन कूल पर उठ रहे सवालों को बल मिलता नजर आ रहा है। 2025 को फिलहाल छोड़कर 2020 से 2024 तक के दौरान खेले गए IPL मुकाबलों को देखते है। 2020 में एमएस धोनी ने 14 मुकाबलों में 200 रन, 2021 में 16 मुकाबलों में 114 रन, 2022 में 14 मुकाबलों में 232 रन, 2023 में 16 मुकाबलों में 104 रन और 2024 में 14 मुकाबलों में 161 रन बनाए थे। यहां दर्ज रन के आंकड़े क्या MS Dhoni की प्रोफाइल से मैच करते हैं, ये सवाल हम आपके विवेक पर छोड़ रहे हैं।

लेकिन तथ्य यही है कि साल दर दल महेन्द्र सिंह धोनी के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 18 अप्रैल 2008 को जब IPL का पहला मुकाबला खेला गया था, एमएस धोनी तब भी CSK का हिस्सा थे और आज जब आपीएल का 18वां संस्करण जारी है, धोनी तब भी बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। लंबे समय से टूर्नामेंट का हिस्सा बने रहे धोनी अब प्रदर्शन को लेकर आलोचकों की नजर में हैं और यही वजह है कि उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories